बरसा धन, 500 सेठों की नेट वर्थ बढ़ी 8,30,00,000 करोड़ रुपये
2024 ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों को और भी अमीर बना दिया. एलन मस्क (Elon Musk), मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और जेन्सन हुआंग (Jensen Huang) ने दौलत के मामले में नई ऊंचाइयों को छूते हुए कुल 10 ट्रिलियन डॉलर (8,30,00,000 करोड़ रुपये) की नेट वर्थ के आंकड़े को पार कर लिया. टेक्नोलॉजी से जुड़े अमेरिकी शेयरों में जबरदस्त उछाल ने मस्क और अन्य अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा किया. एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजदीकी रिश्तों के चलते अपने कारोबारों जैसे टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और एक्स एआई (xAI) को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया.
हालांकि बीते साल (2024) में कुछ शख्स ऐसे भी हुए, जिनकी दौलत कम हो गई. ब्लूमबर्ग ने इस बारे में विस्तार से एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें उन शख्सियतों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने खूब दौलत कूटी और जिन्होंने अपनी दौलत गंवाई.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 2024 में 500 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई. इनमें से केवल आठ टेक्नोलॉजी के दिग्गजों- एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेन्सन हुआंग, लैरी एलिसन, जेफ बेजोस, माइकल डेल और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने मिलकर 600 बिलियन डॉलर कमाए.
एलन मस्क ने इस सूची में सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ी. उनकी कुल संपत्ति 442.1 बिलियन डॉलर हो गई, जो साल की शुरुआत से 213 बिलियन डॉलर ज्यादा थी. देखा जाए तो एक साल में एलन मस्क की नेटवर्थ दो गुनी हो गई. पहले नंबर पर मस्क रहे तो दूसरे पर अमेज़न फाउंडर जेफ बेजोस रहे. इन दोनों के बीच का अंतर 237 बिलियन तक पहुंच गया, जो अब से पहले कभी नहीं देखा गया था.
टेक्नोलॉजी शेयरों का दमदार प्रदर्शन
2024 में S&P 500 इंडेक्स में 24 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें मुख्य योगदान “मैग्निफिसेंट सेवन” कंपनियों का रहा. इनमें टेस्ला, मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) और एनवीडिया (Nvidia) जैसी कंपनियां शामिल थीं. Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग ने AI बूम का सबसे बड़ा लाभ उठाया और अपनी संपत्ति में 76 बिलियन डॉलर का इजाफा किया. मार्क जुकरबर्ग ने भी 81 बिलियन डॉलर जोड़े, हालांकि उन्हें साल की शुरुआत में यूरोपीय यूनियन द्वारा लगाया गया 7,000 करोड़ रुपये का एंटीट्रस्ट जुर्माना भरना पड़ा था.
डिजिटल एसेट्स और क्रिप्टो की नई ऊंचाइयां
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत ने न केवल शेयर बाजार को, बल्कि डिजिटल एसेट्स को भी मजबूती दी. बिटकॉइन (Bitcoin) ने पहली बार 100,000 डॉलर (83 लाख रुपये) का स्तर पार किया. बाइनेंस (Binance) के संस्थापक चांगपेंग झाओ की नेट वर्थ 60 फीसदी बढ़कर 55 बिलियन डॉलर हो गई.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप में उनकी हिस्सेदारी 95 फीसदी बढ़ी, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 7 बिलियन से अधिक हो गया, हालांकि पिछली तिमाही में 19.2 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.
जेनसन हुआंग (Jensen Huang) : एनविडिया के सीईओ जेनसन हुआंग ने AI बूम का सबसे बड़ा फायदा उठाया, इस साल अपनी संपत्ति में 76 बिलियन डॉलर जोड़े. 2024 में एनविडिया का शेयर लगभग तीन गुना बढ़ा और कंपनी जून में पहली बार दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) : यूरोपियन यूनियन द्वारा 841 मिलियन डॉलर एंटीट्रस्ट जुर्माने और निवेशकों की शुरुआती हिचकिचाहट के बावजूद मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस साल अपनी संपत्ति में 81 बिलियन डॉलर जोड़े. मेटा के शेयरों में लगभग 70 फीसदी की वृद्धि हुई.
चीनी अरबपति : चीनी अरबपतियों, जैसे टेनसेंट के सीईओ पोनी मा, शाओमी के चेयरमैन लेई जुन और कैमब्रिकॉन के को-फाउंडर चेन तियानशी ने 2024 में अपनी संपत्ति में 14 फीसदी की वृद्धि की.
किन्हें हुआ नुकसान
फ्रेंच लग्जरी बिलियनेयर (French Luxury Billionaires) : बर्नार्ड अर्नो (Bernard Arnault) का फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स और फ्रैंकोइस पिनॉल्ट जैसे लक्जरी गुड्स सेक्टर में भारी निवेश है. 2024 में उन्हें बड़ा नुकसान हुआ. कोरोना महामारी के दौरान बढ़ी लक्जरी खरीदारी के बाद, चीनी बाजार में सेल में गिरावट से उनकी कुल संपत्ति में 27 बिलियन डॉलर की कमी आई.
कॉलिन हुआंग (Colin Huang) : चीन के ई-कॉमर्स बिजनेसमैन कॉलिन हुआंग को 2024 में सबसे बड़ा नुकसान हुआ. टेमू के संस्थापक अगस्त में चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, लेकिन साल के अंत तक 18 बिलियन डॉलर खो चुके थे. एक कमजोर अर्निंग रिपोर्ट के बाद उनकी कंपनी के शेयर एक ही दिन में 29 फीसदी गिर गए.
रिकार्डो सालीनास (Ricardo Salinas) : मेक्सिको की खुदरा और बैंकिंग कंपनी ग्रुपो एलेकट्रा के चेयरमैन रिकार्डो सालीनास ने एक दिन में अपनी आधी से अधिक संपत्ति गंवा दी. यह गिरावट उनके एक दावे के बाद आई, जिसमें उन्होंने अपने एक पूर्व वित्तीय सलाहकार पर धोखा देने का आरोप लगाया. पिछले हफ्ते सालीनास ने कंपनी को निजी करने की घोषणा की.
कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) : लैटिन अमेरिका के दूरसंचार, बैंकिंग, कंस्ट्रक्शन और एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेशक हैं. उन्होंने 2024 में अपनी संपत्ति में 26 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी. इसका मुख्य कारण मेक्सिको की करेंसी पेसो (Peso) का 20 फीसदी गिरना और वामपंथी उम्मीदवार क्लाउडिया शेनबाम की जून में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाजारों में कमजोरी था.
फाम नाट वुओंग (Pham Nhat Vuong): इस वियतनामी कारोबारी का रियल एस्टेट से लेकर रिटेल और हेल्थकेयर तक में बड़ा निवेश है. उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी विनफास्ट (Vinfast) ऑटो लिमिटेड के शेयरों में 70 फीसदी गिरावट का सामना करना पड़ा. नुकसान बढ़ने और अग्रेसिव विस्तार योजनाओं पर बाजार की नकारात्मक प्रतिक्रिया से उनकी संपत्ति आधी रह गई.