Religion

चारधाम यात्रा 2024 : रजिस्ट्रेशन का ये है सबसे आसान तरीका

Share News
4 / 100

देहरादून. उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो रहा है. केदारनाथ के कपाट 10 मई, बद्रीनाथ के कपाट 12 मई और गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी अक्षय तृतीया यानि 10 मई के दिन खुलेंगे. इसी के साथ चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. तीर्थ यात्री जो चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, उन्‍हें पहले ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रकिया पूरी करनी होगी. आइये जानते हैं चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का पूरा प्रोसेस…

जानकारी के मुताबिक, केवल मोबाइल ऐप में ‘क्यूआर कोड’ की स्कैनिंग या डाउनलोड किए गए ‘यात्रा पंजीकरण पत्र’ के माध्यम से ही मंदिर के अंदर से दर्शन कर सकते हैं, अन्यथा आपको मंदिर में अंदर से दर्शन करने की परमिशन नहीं मिलेगी. इसलिए इस बार चारधाम जाने वाले श्रद्धालु समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. बता दें इस बार यात्रियों की पर्ची पर कुछ जरूरी नंबर भी लिखे होंगे जिससे उन्हें यात्रा के दौरान जरूरी सूचनाएं और सहायता मिलेगी.

पहले ही प्लान करें चारधाम यात्रा की तारीख 
ध्यान रखें…रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है. साथ ही किस तारीख से आपको यात्रा करनी है, रजिस्ट्रेशन करवाते वक़्त यह भी तय होना जरूरी है. बता दें, पर्यटक पंजीकरण प्रक्रिया में कोई शुल्क शामिल नहीं है.  चारधाम यात्रा के दौरान आप अपना आईडी कार्ड अपने साथ रखें. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड.

इन वेब पोर्टल से खुद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
1. मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से – टूरिस्ट केयर उत्तराखंड (एंड्रॉइड ऐप और आईओएस ऐप डाउनलोड करें
2.  व्हाट्सएप के माध्यम से- मोबाइल नंबर: +91 8394833833, व्हाट्सएप में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए टाइप करें: ‘यात्रा’

आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन कैसे करना है
आपको registration and tourist care.uk.gov.in/chardham yatra uttarakhand पर जाना होगा. नीचे दिए गए लिंक Char Dham Yatra and Hemkund Sahib Registration पर साइन अप करना होगा. अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य डालना होगा. साथ ही यह भी आपको बताना होगा कि फ़ैमिली, अकेले या फिर किसी टूर कंपनी के साथ आप यात्रा में आ रहे हैं. इसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा.

जब आपका पासवर्ड बन जाएगा तब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको साइन इन करना पड़ेगा. साइन इन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और साइन अप करते समय बनाए हुए पासवर्ड को डालना होगा और नीचे दिए हुए कैपचा कोड को डालना होगा. उसके बाद जो पेज आपके सामने खुलकर आएगा उसमें चार ऑप्शन होंगे.

1. Registration for Tour/ यात्रा पंजीकरण करें
2. View/Modify Tour/ यात्रा देखे/ संसोधित करें
3. Registration User Manual/ उपयोगकर्ता पंजीकरण नियमावती
4. Download Registration Letter and Certificate/ पंजीकरण पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त करें

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस ऑप्शन में से आपको पहले ऑप्शन (Registration for Tour/ यात्रा पंजीकरण करें) पर क्लिक करना होगा. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उसमें Select Tour Type में chardham/Religious सिलेक्ट करना पड़ेगा. इसके बाद आपको एक कैलेंडर का ऑप्शन मिलेगा, उसमें आपको सिलेक्ट करना पड़ेगा कि किस तारीख से आप यात्रा की शुरुआत करेंगे और किस तारीख को आपकी यात्रा पूरी होगी. उसके बाद आपके सामने के स्लॉट का पेज खुलकर आएगा जिसमें जो भी स्लॉट खाली होंगे, उन्हें बुक कर सकते हैं. इसके बाद आपको फिर पिछले पेज में जाकर के यह बताना होगा कि आपकी चारधाम यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे. साथ ही एक ऑप्शन होगा कि आप धाम कैसे जा रहे हैं, यह भी सेलेक्ट करना पड़ेगा.

ऐसे करें फॉर्म डाउनलोड 
आगे पोर्टल में आपको यह भी भरना होगा कि आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब में से किन-किन जगहों पर जाएंगे. वहां जाने की तारीख भी बतानी पड़ेगी. इसके बाद सेव का ऑप्शन आएगा और उस पर क्लिक करके इस पेज को सेव कर देंगे. सेव करते ही अगला पेज खुलेगा. उसमें आपको नाम, जेंडर, ईमेल, उम्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता, देश, जिला, राज्य, आदि. ध्यान रखें रजिस्ट्रेशन करते समय आप जो भी नाम भरेंगे, वही नाम दर्शन सर्टिफिकेट में आएगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद नाम नहीं बदलेगा. इसके बाद आप इस फॉर्म को जमा कर देंगे. जमा करने के बाद इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *