चौमूं में होगा फैशन शो जिसमे नागालैंड मेघालय हिमाचल और दिल्ली के लोग भी होंगे शामिल
चौमूं। शहर के भोजलावा रोड स्थित बंधन पैराडाइज में 6 जनवरी शनिवार शाम को रॉयल प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में फैशन शो कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक भानु प्रताप सैनी व डीके कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही कार्यक्रम में राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, अजमेर सहित अन्य जिलों सहित और हरियाणा, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और दिल्ली से भी इस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने के लिए बच्चे शामिल होंगे। जिनमें करीब अब तक 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे पहले भी जयपुर सहित अन्य जगह रॉयल प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में फैशन कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं। वही कार्यक्रम संयोजक भानु प्रताप सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से फैशन शो में विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। और इस कार्यक्रम में जूनियर, सीनियर और कॉलेज वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है। और कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने वाले अन्य बच्चों को भी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।