Latest

मुख्य विकास अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण

Share News
5 / 100

हरदोई (एहसानुल हक). मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय भरावन, अस्थायी गौ आश्रय स्थल बहुतीकला विकास खण्ड भरावन,आर0आर0सी0 सेन्टर बहुतीकला वि0ख0 भरावन का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम पंचायत डही विकास खण्ड अहिरोरी की ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने विकास खण्ड परिसर में अवस्थित सामुदायिक शौचालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय भरावन एवं सहायक विकास अधिकारी,पं0 कार्यालय का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में कार्यालय सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये तथा ब्लाक के रिकार्ड रूप में पत्रावलियों के रख-रखाव में और सुधार किए जाने के निर्देश दियेे।

अस्थायी गौ आश्रय स्थल बहुती कला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पशुओं के सर्दी के बचाव की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, भूसा हरा चारा एवं ट ईयर टैकिंग देखा गया। पेयजल हेतु स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित कराने, गौषाला के अन्दर सोलर लाईट लगवाने के निर्देश दियेे। अस्थायी गौषाला परिसर में गोबर के निस्तारण हेतु बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट के पिट के समुचित रखाव में अरूचि पाये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी सुनील पाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियेे साथ ही एक अतिरिक्त शेड बनवाकर बीमार एवं वृद्ध गौवंशों को पृथक रखने के निर्देश दिये गये। आर0आर0सी0 सेन्टर बहुती कला का संचालन सुव्यवस्थित न पाये जाने, वाषिंग यूनिट में पेयजल व्यवस्था न होने, नेडप यूनिटों का संचालन न कराये जाने हेतु सुनील पाल, ग्राम विकास अधिकारी को आरोप पत्र एवं सहायक विकास अधिकारी, पं0 मेवा राम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में व्यवस्था दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय रीता देवी, खण्ड विकास अधिकारी,भरावन मेवाराम सहायक विकास अधिकारी,पं0 एवं डा0 एस0एस0 चौधरी, पशु चिकित्सा अधिकारी, भरावन एवं ग्राम प्रधान बहुती कला उपस्थित रहीं। ग्रामीण चौपाल डही में प्रतिभाग करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों का सत्यापन किया गया तथा जनसामान्य शिकायतों का निस्तारण किया गया। ग्राम में अधिकतर समस्याओं चकबन्दी के कार्य को लेकर थीं, जिसके नियमानुसार निस्तारण के निर्देश चकबन्दी विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा आवारा गौवंशों की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया, जिसके लिए कैटल कैचर के माध्यम से आवारा गौवंशों को पास की गौषाला मंे भिजवाने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय एवं पशु चिकित्सा अधिकारी शेषमन यादव को दिये गये। चौपाल में चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व, पुलिस विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *