Live News

आबादी क्षेत्र स्थित बिना मुंडेर के कुंओं को बंद करने की मांग

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौनावास के वार्ड नं. 01 एससी मौहल्ला आबादी क्षेत्र में स्थित सुखा पड़ा कुआ आज भी किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खुले में बिना मुंडेर के कुओं में कभी भी कोई हादसा हो सकता है इसलिए शीघ्र ही इन कुंओं को बंद करवाया जाये, ताकी समय रहते किसी जनहानि से बचा जा सकें। ग्रामीणों ने बताया कि सिली सेढ़ चबूतरा के पास बिन मुंडेर का खुला कुंआ है, जहं लोग कबूतरों को चुग्गा पानी डालते है तथा पुत्र जन्मोत्सव पर महिलायें भी यहां कुंआ पूजन करने आती है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना घटीत होने का अंदेशा बना रहता है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *