Live News

खुर्जा। समाजसेवी संस्था ने कबाड़ी बाजार में लोगों के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था

Share News
1 / 100

खुर्जा। अक्षय तृतीया के दिन, दिनांक 10 मई, दिन बुधवार को, समय सुबह 9:00 बजे, स्थान: पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, कबाड़ी बाजार खुर्जा में नि:शुल्क शीतल जल सेवा का उद्घाटन शहर के सुप्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक व्यापारी श्री संजय वर्मा कलश वालों ने गोला फोड़कर, फीता काटकर उद्घाटन किया।


आज अक्षय तृतीया के अवसर पर मीठे शरबत का आयोजन रहा। प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण हुआ।
सर्वप्रथम एक कन्या आई, उसने स्वयं ही शरबत का भोग ग्रहण किया। तत्पश्चात हनुमान जी पधारे उन्होंने गोले और लड्डूओं का भोग लगाया ।मुख्य अतिथि संजय वर्मा कलश वालों ने कहा कि निःशुल्क शीतल जल की अविरल सेवाएं संपूर्ण ग्रीष्मकाल तक रहेगीं।


खुर्जा नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी ने बताया कि विशेष अवसरों जैसे अक्षय तृतीया दिनांक 10 मई, गंगा दशहरा दिनांक 16 जून, निर्जला एकादशी दिनांक 18 जून, गुरु पूर्णिमा दिनांक 21 जुलाई आदि को शीतल शरबत का वितरण रहेगा।
वसंत कनोदिया सीमेंट वालों ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर 16 जून को शरबत का वितरण उनकी तरफ से रहेगा।
महामंत्री सचिन अग्रवाल पत्रकार ने बताया कि हमारी ट्रस्ट प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं का बिल्कुल निःशुल्क विवाह बहुत ही धूमधाम के साथ कराती है। कन्या विदाई के समय घर गृहस्थी का सभी आवश्यक समान भरपूर देती है।


डीसी गुप्ता कांटे वाले जिला अध्यक्ष ने बताया कि अबकी बार सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दिनांक 25 दिसंबर को खुर्जा में कराया जाएगा।
उपाध्यक्ष उमाशंकर बिंदा वालों ने बताया कि पहली बार सर्वजातीय परिचय सम्मेलन खुर्जा में कराया जा रहा है इस पर खुर्जा की जनता में बहुत जोश है। पहली बार परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल, कॉलेज, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं आदि के माध्यमों से भी एकत्र किए जाएंगे।अधिकतम रजिस्ट्रेशन करने वाली संस्थाओं/व्यक्तियों को समिति की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।
मंत्री विकास वर्मा ने बताया कि अब कन्यायें समाज पर बोझ नहीं है। समिति कन्याओं की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ बिल्कुल निःशुल्क करती है।


मंत्री निमेष कुमार गर्ग ने बताया कि शादी की रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी भी कराई जाती है। वर व वधू पक्ष द्वारा शादी के कार्ड भी वितरित किए जाते हैं। मंत्री एमपी सिंह राणा ने बताया कि वर पक्ष से 25 और वधू पक्ष से भी 25 यानी कि कुल 50 बरातियों का निःशुल्क भोजन समिति द्वारा कराया जाता है। कभी-कभी यह संख्या 50 से भी ऊपर हो जाती है। मंत्री मनीष जिंदल ने बताया कि दूल्हे राजाओं की सामूहिक वर यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली जाती है। जिसमें 60 व्यक्तियों का सुप्रसिद्ध बैंड बाजा, फूलों की बग्घी, विभिन्न झांकियां, शहनाई वादन, हाथी घोड़ा ऊंट आदि देखने लायक होते हैं। बारात की अगुवाई प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी करते हैं।
ऑडिटर ममता अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि दान की रसीद पर इनकम टैक्स की धारा 80 G के अंतर्गत दान की राशि पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है इसका लाभ दानदाता अवश्य उठाएं।


इस अवसर पर पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल पत्रकार, उमाशंकर अग्रवाल बिंदा वाले डीसी गुप्ता कांटे वाले, निमेष कुमार गर्ग, वसंत कनोडिया, विकास वर्मा, अनिल वर्मा, एमपी राणा, संजय वर्मा कलश वाले, मनीष जिंदल, भावुक बंसल, शेखर वर्मा, प्रदीप पंडित जी, शौर्य, शुभम गुप्ता, एडवोकेट ममता अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *