Crime News

मुजफ्फरनगर : नशे में धुत्त हेड कॉन्स्टेबल ने टीचर पर की अंधाधुंध फायरिंग, मौत 

Share News
4 / 100

मुजफ्फरनगर , नशे में धुत्त हेड कॉन्स्टेबल ने टीचर पर सरकारी कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें टीचर की मौत हो गई। घटना के वक्त हेड कॉस्टेबल और टीचर समेत 6 लोग वाराणसी से ट्रक में बोर्ड परीक्षा की कॉपी लेकर आए थे।

रात में सभी लोग एसडी इंटर कॉलेज के गेट पर गाड़ी लगाकर आराम कर रहे थे। हेड कॉन्स्टेबल सबसे बार-बार तंबाकू मांग रहा था। इस पर टीचर ने आपत्ति जताई और तंबाकू देने से मना कर दिया। तभी उसने कार्बाइन निकाल कर भून दिया।

घटना के बाद सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर को सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वाराणसी से 14 मार्च को यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार और संतोष कुमार चले थे। उनके साथ इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश और 2 अन्य कर्मचारी जितेन्द्र मौर्य और कृष्णप्रताप गाड़ी से थे।

सभी लोग प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतारकर रविवार रात करीब 12:30 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचे। आगे ड्राइवर के साथ सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान और अध्यापक संतोष कुमार थे। पीछे हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश, अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हेड कॉस्टेबल नशे में था। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से बार-बार तम्बाकू (सुर्ती) मांग रहा था। किसी को आराम नहीं करने दे रहा था। टीचर धर्मेंद्र कुमार से भी तंबाकू मांगा। इस पर धर्मेंद्र कुमार ने आपत्ति जताई और तंबाकू देने से इनकार कर दिया।

इतने में चंद्रप्रकाश को गुस्सा आ गया और उसने अंधाधुन गोली चलानी शुरू का दी। इस दौरान ट्रक में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि तब तक धर्मेंद्र कुमार को कई गोली लग चुकी थी। ट्रक में हर जगह खून फैल गया। बोर्ड की कॉपियां भी खून से सन गईं।

वारदात में चंदौली जिले के रामगढ के बैराठ निवासी धमेंद्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की कार्बाइन कब्जे में लेकर उसे हिरासत में लिया। वहीं गाड़ी में मौजूद अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, ये लोग वाराणसी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर आए थे। सिपाही चन्द्रप्रकाश ने अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार को गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *