Latest

भविष्य की उड़ान, डिजिटल ज्ञान के साथ- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

खैरथल तिजारा, । केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में अभिनव नवाचार ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’
के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत शामदा में उसके कलस्टर कि ग्राम पंचायत सोडावास, बधिन एंव झझारपुर में आयोजित हुई।

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सर्वप्रथम शामदा शिविर पहुंचने से पूर्व मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के गांव शामदा के अमर शहीद प्रदीप कुमार गुर्जर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए। इस दौरान उन्होंने शहीद के माता-पिता और पत्नी को साल उढ़ाकर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि” सम्मान फूलों की माला से नहीं, किताबों से किया जाए।” क्योंकि माला कुछ पलों के लिए होती है, जबकि किताबें जीवन भर साथ चलती हैं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह बनाती हैं। उन्होंने इसी सोच के साथ सम्मानस्वरूप प्राप्त किताबों को विद्यालय की लाइब्रेरी में सहेजने का सुंदर निर्णय लिया। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि इन किताबों को लाइब्रेरी में रखा जाए, ताकि हर बच्चा इन पन्नों में छिपे ज्ञान से अपनी दुनिया को रोशन कर सके।

गांव में जाकर समस्या के समाधान के साथ विकास पर काम

केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव पर पहुंच कर आमजन से रूबरू होकर न केवल उनकी समस्याओं निदान करना बल्कि विकास कार्यो को गति प्रदान करने का उदेश्य से सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति को मिले इसके लिए इस कार्यक्रम में उनकी जानकारी के साथ साथ उन योजनाओं में पंजीयन सुविधा प्रदान की जाएगी।

ई- गुरुकुल के तहत स्थानीय छात्रों को ग्राम पंचायत पर डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा

केंद्रिय पर्यावरण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश का भविष्य है और उन्हें अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने हेतु अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन कराया गया, आगे भी इसे निरन्तर कराया जावेगा।
उन्होंने कहा की युवाओं को डिजिटल शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उदेश्य से अलवर संसदीय क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में ई लाइब्रेरी खुलवाने का उनका प्रयास है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की अटल टिंकरिंग लैब योजना के माध्यम से जिलें के विद्यार्थीयों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान एक स्कूली छात्र ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर आधारित देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता का प्रभावशाली पाठ किया। उसकी भावनाओं से भरी प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को देश के वीर जवानों के पराक्रम और साहस की याद दिला दी। कविता ने न सिर्फ वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया, बल्कि युवाओं में राष्ट्र के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना भी जागृत की।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने ग्राम पंचायत के टी.बी. मुक्त होने पर दिए सर्टिफिकेट

उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा जिलें को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत योजना के तहत जिले कि 71 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों की जांच कर योजना के तहत प्रत्येक टी.बी. रोगी को प्रत्येक माह पोषण हेतू उनके खातो में 1000 रूपये दिए जा रहे है साथ ही पोषण किट प्रदान किये जा रहे है। सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बधिन, शामदा टीवी मुक्त होने पर सर्टिफिकेट एवं मोमेंट दिया।

प्रत्येक गांव को 11-11 पौधे भेंट कर, हर ग्राम पंचायत को 111 पौधे लगाने का दिलाया संकल्प

केन्द्रीय वन मंत्री श्री यादव ने ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 11-11 पौधे भेंट कर कहा कि इन पौधों के साथ ग्रामवासी अपने तरफ से 100 और पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधशाला बनाई जा रही है जिसमे नरेगा से दो श्रमिक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक “पेड मां के नाम अभियान” को मां व धरती मां के प्रति अपनी कृतघ्यता प्रकट करने का अभियान बताते हुए सभी को अपनी मां के नाम एक पेड लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

पीएम सूर्य घर योजना से जुडकर उठाए लाभ बचत के साथ होगा पर्यावरण संरक्षण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से न केवल निर्बाध, निःशुल्क बिजली मिलेगी बल्कि इससे पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान भी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार 17 हजार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है इस तरह लाभार्थी को कल 95000 की सब्सिडी दी जा रही है। अतिरिक्त विद्युत उत्पाद होने पर सरकार उस बिजली को खरीदेगी। उन्होेने आमजन से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाने हेतु सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करावे।

डेयरी सैक्टर को मजबूत करने पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि अलवर जिले के डेयरी सैक्टर को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 300 करोड़ रुपए से 5 लाख लीटर कैपेसिटी वाले प्लांट का कार्य किया जा रहा है, साथ ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा किसानों को अच्छी नस्ल के पशुओं के माध्यम से डेयरी क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पशुओं के लिए पौष्टिक चारा उपलब्ध कराने हेतु उन्नत बीज ग्राम पंचायत को आगामी समय में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा की राजधानी के पास होने के कारण डेयरी का व्यापक मार्केट है जिसका लाभ उठते हुऎ हमें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा आमजन को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल सकेंगें। उन्होंने गांव गांव में सहकारिता को लाने हेतु सरकार द्वारा जल जीवन मिशन का संचालन, पेट्रोल पंप, भंडारण सहित 35 कार्यों को को इसमें जोड़ा गया।

पूर्व विधायक मंजीत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा के माध्यम से अभिनव पहल की है इससे आमजन की समस्या का मौके पर ही निदान होने के साथ क्षेत्र के विकास का खाका भी तैयार होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल व शिक्षा में समान अवसर देने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव व ई-लाईब्रेरी जैसे अभिनव नवाचार किये जा रहे है।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने की जनसुनवाई

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 40 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।

विभिन्न विभागों की लगी स्टॉल, दी योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग, सरस डेयरी, राजीविका, बैकिंग सेवाओं आदि की स्टॉल लगाई गई जिनमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मंच से अपने-अपने विभागों कि प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।

इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, महेश गुप्ता, इंद्र यादव, अंजली यादव, मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अनेक प्रबुध व्यक्ति, विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक तथा बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *