Politics

AAP का आरोप- केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला, काले झंडे लिए लोग गाड़ी के पास पहुंचे

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।

इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। दरअसल, केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

AAP ने कहा;-

QuoteImage

BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। केजरीवाल इस कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी।QuoteImage

इससे पहले 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंका था। समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी थी।

BJP का आरोप- केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। प्रवेश ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्त्ता सवाल पूछ रहे थे, तब केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से तीन युवकों को टक्कर मार दी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया। हार सामने देखकर वह लोगों की जान की कीमत भूल गए।

लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में चोट आई है। अभी उन्हें फर्स्ट एड दिया गया है। उनकी जांच की जा रही है।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए घायल हुए विशाल ने कहा, ‘मैं केजरीवाल से नौकरियों के बारे में पूछने गया था। केजरीवाल ने ड्राइवर को हमें टक्कर मारने का संकेत दिया।’

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *