Crime News

16 साल से फरार अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना को भरतपुर में दबोचा

Share News
5 / 100

जयपुर :- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्यवाही, अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सरगना को भरतपुर में दबोचा, 16 साल से फरार था 25 हजार का इनामी महेश पण्ड्या, कोटा ग्रामीण पुलिस का सौंपा………

  • एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर चोर गिरोह के सरगना महेश पण्ड्या पुत्र पुरुषोत्तम (44) निवासी भरना खुर्द थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को भरतपुर से पकड़ लिया है। 16 साल से फरार चल रहे आरोपी पर कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी महेश पण्ड्या व अन्य के विरुद्ध साल 2008 में कोटा ग्रामीण जिले के थाना कोथून में चोरी के ट्रैक्टर के कूटरचित कागज तैयार कर खरीद फरोख्त का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें घटना के वक्त से ही आरोपी फरार चल रहा था।एडीजी एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव एवं एएसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आसूचना संकलन के लिए भरतपुर रेंज की ओर रवाना की गई टीम के सदस्य एएसआई शैलेंद्र शर्मा व कांस्टेबल बृजेश कुमार शर्मा की सूचना पर एजीटीएफ ने साइबर सेल कोटा ग्रामीण के सहयोग से आरोपी महेश पण्ड्या को भरतपुर शहर के बाहर हीरा दास बस स्टैंड के पास से दस्तयाब कर बुधवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कौथून पुलिस को सौंप दिया। एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेश पण्ड्या अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का सरगना है। लम्बे समय से यह गिरोह उत्तरप्रदेश व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से चुराए गये ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को बिहार राज्य में बेच देते है। थाना पुलिस की टीम आरोपी से इसके गिरोह के अन्य साथियों व चुराये गए वाहनों की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *