तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैम्प का आयोजन
सेवापुरी।बाबतपुर नेहिया स्थित एसएसएन स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैम्प का आयोजन दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के सेंसेई परमतोष विश्वकर्मा के देख रेख में लगाया गया।बता दे कि तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैम्प में प्रशिक्षणार्थियों को किक ,पंच, ब्लॉक, अटैक, डिफेंस, के गुर सिखाये जाएंगे साथ ही छात्राओं को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, गुड टच , बैड टच, किशोरावस्था में कौशल विकास, साइबर क्राइम आदि के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।इस मौके पर कराटे ट्रेनर खुश्बू पटेल, पूजा पाल, प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य मुलायम सिंह, अजय कुमार अंकिता दूबे मौजूद रहें।