Latest

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर दिया जा रहा है आमंत्रण

Share News
1 / 100

रायसेन देवरी। (ललित पटेल), श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है ग्राम पंचायत केकड़ा में अक्षत वितरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ के सानिध्य में राम का निमंत्रण देने घर-घर पहुंच रहे है हिंदू सनातन व्यवस्था में अक्षत सृष्टि का सर्वमान्य प्रथम अन्य है जो भगवान की पूजा से लेकर हमारे भोजन आदि में भी विद्यमान दिखाई देता है अक्षत ही वह सर्व सुलभ साधन है जो भगवान को पूजन विधि में आवश्यक सभी पदाथों की उन अनुपलब्धता को स्थिति में पूरक का कार्य करता है केवल अक्षत मात्र से सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किए जा सकते है अक्षत वितरण अभियान में बाटे जा रहे आमंत्रण पत्र के जरिए मंदिर निर्माण की भव्यता व स्वरूप से भी भक्तों को अवगत कराया जा रहा है पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं को जानकारी दी गई है पत्रक में बताया गया को 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे मंदिर में बनने वाले अन्य मंदिरों की भी जानकारी दी गई है

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *