उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी को ज्ञापन सौंपकर दोषित भूमाफिया पर उचित कार्यवाही की मांग
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा उपखंड क्षेत्र के सतीश कुमार यादव पुत्र रामसिंह यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव के नेतृत्व में सोमवार को उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम लाडाकाबास में पट्टा शुदा रजिस्टरी प्लाट पर जबरन कब्जा करने वालों पर उचित कार्यवाही व पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव ने बताया की लाड़ाकाबास ग्राम पंचायत के ढाणी सुरली निवासी सतीश कुमार यादव पुत्र रामसिंह यादव पावटा तहसील का रहने वाला है। उन्होंने ओमप्रकाश पुत्र स्व. गणपत छीपी से 29 दिसम्बर 2021 में लाडाकाबास ग्राम में ही पट्टा शुदा रजिस्ट्री सहित एक प्लाट 135,50 वर्ग खरीदा था।
वर्तमान में पीड़ित परिवार समेत अपने हिस्से की भूमी में काबिज था लेकिन उक्त भूमी पर जबरन कब्जा करने की नियत से ग्राम लाडाकाबास की ढाणी खागाला निवासी हजारी यादव पुत्र सुरजराम, चांदोली ग्राम के रामकुवार पुत्र भूराराम रावत, लाडाकाबास की ढाणी गोपाला के शिम्भु यादव पुत्र सुरजराम यादव, जयसिंह यादव पुत्र छाजूराम यादव ढाणी गोपाला लाडाकाबास, नरेश कुमार गुर्जर पुत्र मुलचन्द गुर्जर निवासी रूपपुरा (पावटा), देशराज गुर्जर पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी खरखडी (कोटपुतली), मौनु यादव पुत्र लालचन्द निवासी (जीणगौर), सतपाल पुत्र हजारी लाल यादव ढाणी खागाला लाडाकाबास समेत अन्य पाँच सात लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से डरा धमका कर जमीन छीनना चाह रहे है। पीड़ित सतीश कुमार यादव ने बताया इन सभी लोगों ने एकमत होकर मेरी जमीन पर कब्जा करने की बदनियत से लाठी ड़डा हथियारों से लैस होकर बाबरी जाति की तकरीबन 10 महिलाओं को साथ लेकर मेरी जमीन पर जबरन पत्थर डलवा दिए। विरोद्ध करने पर मेरे समेत परिवार की महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर उन्हें गाली गलौच करते हुए जान से मारने कि धमकी दी गई और कहा गया जल्द से जल्द इस प्लाट को खाली कर दीजिए अन्यथा आप लोगों के विरूद्ध पुलिसथाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा कर आपको जेल की चक्की फिसवा देंगे। उपखंड अधिकारी बी.एल. स्वामी को ज्ञापन देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव ने बताया की ये लोग बड़े भुमाफिया है, इन्होंने कई जगह सरकारी भूमी पर भी कब्जा कर रखा है और फर्जी दस्तावेज तैयार करके ये लोगों को अपने षडयंत्र में फसाने की कोशिश करते है। इनके खिलाफ न्यायालय में अनेको मामले पूर्व में भी विचाराधिन है। यादव ने कहा पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय न मिला तो हम एक शिष्टमंडल के साथ मिलकर उच्च अधिकारियों को सम्पूर्ण घटनाक्रम से वाकिब करवायेंगे। पीड़ित सतीश कुमार यादव का कहना है की मैं अपनी ही भूमी पर निर्माण कर मकान बनाना चाहता हूं लेकिन ये लोग मुझे कार्य करने से रोक रहे है। ये लोग दबंग किस्म के है प्रशासन ऐसे लोगों पर समय रहते जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो ये लोग मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई भी अनहोनी घटना कारित कर सकते है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव, सतीश कुमार यादव, धोलाराम, राजेश कुमार, प्रवीण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।