Dailynews

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज रात से महंगा होगा सफर:कार वालों को 5 रुपए ज्यादा देना होगा टोल

Share News
10 / 100

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज यानी 2 मई की रात 12 बजे से सफर करना महंगा हो जाएगा। कार वालों को अब एक तरफ के 5 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं भारी वाहनों को 45 से 65 रुपए ज्यादा टोल देना होगा। एक्सप्रेस-वे पर रोजाना चलने वाले करीब 40 हजार वाहन चालकों पर टोल की बढ़ी हुई दरों का असर पड़ेगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें एक अप्रैल से बढ़नी थीं, लेकिन आचार संहिता की वजह से इन्हें टाल दिया गया। अब सातों चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में नई टोल दरें 2 जून की रात से बढ़ाने का फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लिया है।

अब इतना देना होगा टोल

  • सराय काले खां दिल्ली से मेरठ तक 165 रुपए
  • दिल्ली से भोजपुर तक 140 रुपए
  • दिल्ली से रसूलपुर सिकरोड तक 110 रुपए
  • मेरठ से सराय काले खां दिल्ली तक 165 रुपए
  • मेरठ से इंदिरापुरम गाजियाबाद तक 110 रुपए
  • मेरठ से डासना गाजियाबाद तक 75 रुपए

मासिक पास की दरें भी बढ़ाईं
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा है। ये टोल प्लाजा भी मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा है। यहां भी बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। दिल्ली से हापुड़ जाने वालों को अब 165 रुपए की जगह 170 रुपए टोल चुकाना होगा। यहां पर मासिक पास की दरें 330 रुपए से बढ़ाकर 340 रुपए कर दी गई हैं।

10 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *