अतुल सुभाष केस: निकिता सिंघानिया एंड फैमिली पहुंची हाईकोर्ट, दाखिल की बेल एप्लीकेशन
Atul Subhash-Nikita Singhania News
प्रयागराज: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी आत्महत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में उसकी आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके ससुराल के अन्य सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. अर्जी के जरिये सभी आरोपियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है, ताकि वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से बच सके.
सूत्रों के मुताबिक, अतुल मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने मिलकर यह अर्जी दाखिल की है. यह अर्जी 13 दिसंबर यानि बीते शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई है. हालांकि, इस पर सुनवाई अगले मंगलवार या बुधवार को हो सकती है. सिंघानिया परिवार ने इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की अपील की है और इसके लिए सोमवार को हाईकोर्ट में केस को मेंशन करने की योजना बनाई है. इस प्रक्रिया के तहत वे कोर्ट से आग्रह करेंगे कि अग्रिम जमानत की अर्जी पर उसी दिन या जल्दी से जल्दी सुनवाई की जाए.
वहीं, अतुल सुभाष मोदी के परिवार ने फिलहाल इस अग्रिम जमानत अर्जी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि अतुल मोदी के परिजन सिंघानिया परिवार की इस अर्जी का विरोध करेंगे. दरअसल, यह मामला इस वक्त देश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है, क्योंकिअतुल की आत्महत्या ने पूरे परिवार और समाज को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि, अब तक अतुल के परिवार की ओर से हाईकोर्ट में कोई कैविएट दाखिल नहीं की गई है.
सिंघानिया परिवार के इस मामले में पैरवी करने के लिए एक मजबूत वकीलों का पैनल तैयार करने की योजना है. उनका मकसद है कि इस अर्जी पर जल्द से जल्द सुनवाई हो, ताकि उन्हें निश्चित तौर पर गिरफ्तारी से राहत मिल सके. उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान कई प्रमुख वकील इस परिवार की ओर से अपनी दलीलें पेश कर सकते हैं.