Business

स‍िर्फ 1 लाख रुपये में शुरू होंगे ये 5 ब‍िजनेस, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल

Share News

जीवन में ऐसा मोड़ भी आता है, जब आप नौकरी की च‍िकच‍िकबाजी से परेशान होकर अपना खुद का ब‍िजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेक‍िन ब‍िजनेस शुरू करने के ल‍िए तो फंड की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपके पास सेव‍िंग्‍स नहीं है और आप बैंक से लोन भी नहीं लेना चाहते हैं तो क्‍या करें. सबसे पहले आप खुद को ये बात समझाएं क‍ि ब‍िजनेस शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेक‍िन उससे भी पहले आइडिया की जरूरत होती है. अगर आपके पास स‍िर्फ 1 लाख रुपये हैं या इससे भी कम है, तो भी आप अपना ब‍िजनेस शुरू कर सकते हैं.

ब‍िजनेस शुरू करने के लिए हमेशा बहुत ज्‍यादा पैसों की या इंवेस्‍टमेंट की जरूरत नहीं होती. सिर्फ 1 लाख रुपये या उससे भी कम में आप मुनाफे वाला ब‍िजनेस शुरू कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात है सही आइडिया चुनना, अपने खर्चों को समझदारी से मैनेज करना और स्मार्ट मार्केटिंग रणनीतियों का इस्तेमाल करना. यहां हम आपको 5 ऐसे ब‍िजनेस आइड‍ियाज के बारे में बता रहे हैं जो कम बजट में शुरू हो सकते हैं और आप कम समय में ही इनसे मुनाफा भी कमाना शुरू कर सकते हैं.

1. घर से ट‍िफ‍िन सर्व‍िस
बीजी रहने वाले लोग, छात्रों और ज‍िन घरों में सभी लोग ऑफ‍िस जाते हैं, उन्‍हें घर का बना खाना चाह‍िए होता है. ऐसे में आप ट‍िफ‍िन सर्विस दे सकते हैं. किराने का सामान, पैकेजिंग और डिलीवरी बॉक्स के लिए में आपको 30,000 से 50,000 रुपये तक का न‍िवेश करना होगा. वॉट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम और फूड डिलीवरी ऐप के जर‍िए आप अपने ट‍िफ‍िन सर्व‍िस की मार्केटिंग कर सकते हैं. अगर आप हर ट‍िफिन के ल‍िए 100 से 150 रुपये चार्ज करते हैं और हर द‍िन आपके 20-30 नियमित कस्‍टमर बन जाते हैं तो आप हर महीने 40,000 से 60,000 रुपये कमा सकते हैं.

2. ब्‍लॉग‍िंग या कंटेंट राइट‍िंग
अगर आपको ल‍िखना पसंद है तो आप अपना ब्‍लॉग शुरू करके या फ्रीलांसर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं. इसमें 5,000 से 10,000 रुपये का खर्च आएगा, ज‍िसमें आप डोमेन रज‍िस्‍ट्रेान और होस्‍ट‍िंग करा सकते हैं. आपकी ल‍िखने की शैली अच्‍छी हो और SEO की समझ के साथ सोशल मीड‍िया प्‍लैटफॉर्म को भी इस्‍तेमाल करना आता हो तो आप इससे 30,000 रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं.

3. फोटोग्राफ ब‍िजनेस
अगर आप फोटोग्राफी में अच्‍छे हैं तो 50 हजार से 1 लाख रुपये के न‍िवेश में कुछ कैमरा एक्‍युपमेंट और एक प्रेजेंटेबल कैमरा ले सकते हैं. आप सोशल मीड‍िया और नेटवर्क‍िंग के जर‍िए मार्केट‍िंग कर सकते हैं. हर फोटोशूट के ल‍िए 5,000 से 15,000 रुपये तक कम सकते हैं. ऐसे अगर देखें तो आप महीने में 50,000 तक कमा सकते हैं.

4. ट्यूशन या ऑनलाइन कोच‍िंग
अगर आपको क‍िसी व‍िषय पर अच्‍छी कमांड है तो आप बच्‍चों को ट्यूशन या कोच‍िंग दे सकते हैं. मार्केट‍िंग में आप 5,000 से 15,000 रुपये खर्च कर सकते हैं और हर महीने इससे आप 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं. आप Zoom, Google Meet या YouTube पर ऑनलाइन क्‍लास भी ले सकते हैं.

5. प्र‍िंट ऑन ड‍िमांड ब‍िजनेस
कस्टम टी-शर्ट, मग या यहां तक ​​कि मोबाइल फोन कवर भी बिना किसी स्टॉक के बेचे जा सकते हैं. बस प्रोडक्‍शन और शिपिंग का काम प्रिंटिंग कंपनियों पर छोड़ दें. इसमें आपको 10,000 से 20,000 रुपये का न‍िवेश करना होगा. हर प्रोडक्‍ट पर आपको 200 से 500 रुपये म‍िल सकते हैं. ऐसे में हर महीने आप 40,000 से ज्‍यादा की कमाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *