सैफ अली खान पर हमले के 23 दिन बाद करीना कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
नई दिल्ली: सैफ अली खान खुशकिस्मत हैं कि इतने घातक हमले के बाद भी उनकी जान बच गई. एक ऑटोड्राइवर ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने उनकी समय पर सर्जरी की, जिसकी बदौलत वे चार दिनों बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. सैफ पर हमले के कुछ दिनों बाद करीना कपूर ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपने दिल की बात कही है. उन्होंने बताया कि जब आपके करीबियों के साथ इस तरह की घटनाएं होती हैं तो ऐसी घटनाएं आपको कैसे विनम्र बना देती हैं.
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, ‘आप शादी, तलाक, चिंताओं, बच्चे के जन्म, किसी करीबी की मौत, पैरेंटिंग को तब तक नहीं समझ सकते, जब तक ऐसा आपके साथ न हो जाए करीना कपूर ने आगे लिखा, ‘जिंदगी में हालात को लेकर नियम और धारणाएं असली नहीं हैं. आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं, मगर समय आने पर जिंदगी आपको विनम्र बना देती है.’
करीना कपूर ने इससे पहले सैफ पर हमले के बाद इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने और उन्हें स्पेस देने के लिए अनुरोध किया था एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हमारे परिवार के लिए एक मुश्किल दिन रहा है और हम अभी भी उन घटनाओं से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इस मुश्किल समय में मीडिया और पैपराजी से अनुरोध करती हूं कि आप अफवाहों से दूर रहें. हम आपकी चिंता और सपोर्ट की सराहना करते हैं, लेकिन लगातार जांच और ध्यान न केवल मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.