बरेली : प्रिंसिपल ने सुनाई सजा, 7 छात्रों का कपड़े उतरवाकर सर्दी में खुले ट्यूबवेल में नहलवाया
बरेली, नहाकर न आने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों को खुले मैदान में लगे ट्यूबवेल पर नहाने की सजा सुनाई। बच्चाें के सर्दी में नहाने का वीडियो सामने आने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही प्रधानाचार्य पर गाज गिर सकती है। हालांकि इस मामले में लिखित में कोई शिकायत नहीं की गई है।
छत्रपति शिवाजी कॉलेज का है मामला
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी कॉलेज का है। कॉलेज में कुछ छात्र बिना नहाए पहुंच गए थे। पता चलते ही प्रिंसिपल ने इन सभी छात्रों को पहले अपने ऑफिस में बुलाया और फिर कपड़े उतरवाए और कॉलेज परिसर में बनी 4 फीट गहरी हाज में नेहला दिया। यह भी बताया गया कि प्रिंसिपल ने वीडियो भी खुद अपने मोबाइल फोन से बनाई थी।
प्रिंसिपल रणविजय सिंह यादव के खिलाफ मैनेजमेंट ने भी जांच की बात कही है। बताया गया है कि 7 छात्रों ने माना कि ठंड की वजह से वह बिना नहाए आ गए। यह सुनते ही प्रिंसिपल ने बच्चों को डांटा और सभी को तुरंत नहाने पर ही क्लासरूम में घसने के लिए कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के लिए टीम गठित की है। जहां जल्द ही प्रिंसिपल पर कार्रवाई हो सकती है।