Dailynews

सिर्फ ₹200 में बनवाएं दिल्ली मेट्रो का ये ‘टूरिस्ट कार्ड’ और अनलिमिटेड बार करें यात्रा

Share News

दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को देश की राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है. अगर आप दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. डीटीसी बस (DTC Bus) की तरह अब आप दिल्ली मेट्रो में भी पास बनवा सकते हैं. अगर आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स (Tourist Smart Card) के जरिए कम कीमत में जितनी मर्जी घूम सकते हैं. इस कार्ड की वैलिडिटी 1 दिन और 3 दिन होती है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की वेबसाइट के मुताबिक, टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता कार्ड की दो श्रेणियों में मिलते हैं. इस टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड से यात्री दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में असीमित यात्रा कर सकते हैं. एक दिन की वैलिडिटी वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड (Tourist Smart Card) मात्र 200 रुपये में मिलेगा. वहीं 3 दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 500 रुपये में मिलेगा. इस राशि में 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में शामिल है. इस तरह देखें तो प्रभावी रूप से आपको एक दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट कार्ड के लिए 150 रुपये और 3 दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट कार्ड के लिए 450 रुपये ही खर्च करने होते हैं.

पर्यटक कार्ड किसी भी स्टेशन के कस्टमर केयर सेंटर से खरीदा जा सकता है. यहां ध्यान रखने वाली बात है कि टूरिस्ट कार्ड केवल डीएमआरसी लाइनों में लागू है. यह कार्ड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा करने के लिए लागू नहीं होगा.

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का पहला खंड जुलाई 2024 तक खोला जाना है. इसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग से मैजेंटा लाइन शामिल है जो 21.18 किलोमीटर ऊंची संरचना के साथ 28.92 किलोमीटर का मार्ग कवर करती है जबकि शेष 7.74 किलोमीटर भूमिगत है. चौथे चरण की अन्य दो लाइनें जिन पर काम चल रहा है वे मजलिस पार्क-मौजपुर (12.55 किमी) और एयरोसिटी-तुगलकाबाद (23.62 किमी) मार्ग हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *