Dailynews

कोटपूतली : बेटी ने एवरेस्ट पहुँचकर फहराया तिरंगा

Share News

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। कोटपूतली से नेपाल स्थित माउंट एवेरेस्ट बेस कैम्प गये 04 सदस्यीय पर्वतारोही दल में 11 वर्षीय बालिका इप्शा यादव, उनके पिता अजय यादव, इंटरनेशनल स्कीइंग प्लेयर विकास राणा (गोल्ड मेडलिस्ट), श्रीराम यादव ने माउंट एवेरेस्ट बेस कैम्प पहुँचकर तिरंगा फहराया। तिरंगे के साथ -साथ पर्वतारोही दल ने पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

पर्वतारोही दल ने ड्रीमलैंड एडवेंचर के निदेशक अशोक शुक्ल, सचिव पर्वतारोही बिजेन्द्र कुमार सैनी को बताया कि कठिनाइयों से भरी इस रोमांचकारी यात्रा में शून्य डिग्री से नीचे के तापमान, कम ऑक्सीजन लेवल और कठिनाई वाले मौसम में शारीरिक परेशानी से झुझते हुए अनेकों जोखिम उठाते हुए पर्वतारोही दल ने 5364 मीटर (17598 फीट) की ऊँचाई पर स्थित माउंट एवेरेस्ट बेस कैम्प चोटी पर जब तिरंगा फहराया तो सभी कठिनाईया पीछे छूट गई। पर्वतारोही बिजेन्द्र सैनी ने बताया कि इस गौरवशाली उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *