Dailynews

पूजा ने वनस्पति शास्त्र में किया नेट जेआरएफ क्लीयर

Share News
5 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम चिमनपुरा निवासी एक किसान परिवार से आने वालीे पूजा रावत ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं यूजीसी के संयुक्त तत्वाधान में वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 67 वीं रैंक प्राप्त की है।

पूजा ने यह उपलब्धि वनस्पति शास्त्र (बौटनी) वर्ग में अर्जित की। ईमानदारी पूर्वक कड़ी मेहनत को अपना ध्येय मानने वाली पूजा ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में यह सफलता प्राप्त कर ना केवल अपने प्रोफेसर बनने का मार्ग प्रशस्त किया है बल्कि अपनी कामयाबी से अपने गाँव, माता-पिता व परिवार का नाम भी रोशन किया है। पूजा के चाचा व युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि ग्राम चिमनपुरा स्थित एचएल एकेडमी से 12 वीं तक की शिक्षा विज्ञान वर्ग में ग्रहण करने के बाद कोटपूतली से बीएससी कर बौटनी में एमएससी की पढ़ाई की। नेट-जेआरएफ के लिए उन्होंने कोई कोचिंग करने के स्थान पर स्वाध्याय पर ही बल दिया। पूजा के पिता गिरिराज व दादा हनुमान प्रसाद रावत कृषक है। जबकि माता सुनीता देवी गृहणी है। पूजा का विवाह हरियाणा के महेन्द्रगढ़ स्थित जैलाफ ग्राम में हुआ है। शादी के बाद पढ़ाई जारी रखने के लिए हरियाणा चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत उनके पति डॉ. अमित कुमार व ससुर सुबेदार राजकुमार भरगड़ ने भी भरपुर सहयोग करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, सास-ससुर व गुरूजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *