Latest

सुल्तानपुर : भाजपा मंडल महामंत्री समेत 4 पर FIR

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाने में भाजपा मंडल महामंत्री, उनके भाई समेत चार के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि चारों ने मिलकर एक ट्रक ड्राइवर को जमकर मारा-पीटा और गाली-गलौज की थी। एसओ धीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। साक्षय के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल बिहार जिले के समस्तीपुर थाना के उजियारपुर निवासी राहुल कुमार सहानी ट्रक चालक है। उसने थाने पर दी तहरीर में बताया कि 31अक्टूबर को रात 11 बजे वो ट्रक लेकर बहुरवां बाजार आया था। जहां कान्हा आटो सेल्स हीरो एजेंसी के सामने उसने ट्रक खड़ा किया था। तभी भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, उसका भाई अजीत कुमार सिंह और राकेश विश्वकर्मा निवासी बहुरावां व एक अन्य व्यक्ति मेरे ट्रक के पास आकर गोला दगाने लगे।

डायल 112 के आने पर बची थी जान

मेरे मना करने पर इन लोगों द्वारा गालियां दी गईं। आरोपियों ने लात-जूता व डंडे से हमें मारा भी है। पीड़ित का कहना है कि जब मैने कहा कि मत मारो तो दिलीप सिंह व अजीत सिंह गाली देते हुए बोले कि मेरी गुंडई चलती है और कहे कि अभी तो कम मारा हूं ज़्यादा बोलोगे तो जान से मार दूंगा। इस पर पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने डायल 112 पर फोन करके सारी बात बताई।

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तब ट्रक ड्राइवर की जान बची। उसने ये भी बताया कि मैंने ट्रक मलिक मलिक सुमित यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी मख़दूमपुर को बताया। उन्होंने और कर्मजीत यादव पुत्र नकछेद यादव निवासी डडवा बल्दीराय ने घटना को देखा है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *