Latest

अमित शाह ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, अक्षयवट के दर्शन किए

Share News
8 / 100

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया।

योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला। करीब 10 मिनट तक संगम स्नान किया। शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। इस दौरान सीएम योगी ने रामदेव के साथ योग किया।

स्नान के बाद शाह ने संगम पर परिवार के साथ पूजा की। इसके बाद शाह अक्षयवट पहुंचे। यहां से स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में पहुंचे और भोजन किया। शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटा जय शाह, बहू रिशिता, दोनों पोतियां और नवजात पोता भी महाकुंभ आए।

शाह का विमान सुबह साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। CM योगी, दोनों डिप्टी CM केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। शाह वहां से BSF हेलिकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पहुंचे। फिर कार से अरैल घाट गए। स्टीमर से VIP घाट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी और संत भी उनके साथ रहे। शाह ने पक्षियों को दाना खिलाया।

अमित शाह अपने नवजात पोते को भी महाकुंभ में साथ लेकर आए। एक वीडियो में संत उसे आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जय शाह अपने बेटे को संतों के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अमित शाह भी संतों के साथ ही खड़े हैं। यहां उनके साथ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी दिख रहे हैं। इसके बाद अमित शाह अपने पोते को हाथ में लेकर संतों से उसे आशीर्वाद दिलवाते हैं। दादा, पिता और पोता तीनों ही भगवा कपड़े पहने हैं। नवंबर, 2024 में जय शाह तीसरी बार पिता बने थे। उनकी दो बेटियां भी हैं।

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *