google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

राजातालाब चौराहे पर बीती रात तीन गोमतियों मे चोरी, जांच मे जुटी पुलिस

वाराणसी: राजातालाब, थाना क्षेत्र के चौराहा राजातालाब जंसा मोड़ स्थित गोमतियो में बीती रात चोरो ने ताला तोड़कर और सेंध लगाकर चोरी करने मे कामयाब हो गयें और किसी को भनक तक नही लगी। थाना और पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर चौराहे स्थित चाय पान की दुकान और चाय व लस्सी की तीन गोमतियां चोरो का निशाना बन गयी। जबकि चौराहे पर पुलिस का पहरा भी रहा करता है। जानकारी के अनुसार महगांव निवासी राधेश्याम मौर्य और मेहदीगंज निवासी छोटेलाल पाल दोनो लोग पान चाय व लस्सी की गोमती चौराहे पर लगाए हुए है।

बीती रात को उक्त गोमती मे अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर और सेंध लगाकर गोमती मे घुस गये । बताया जा रहा है कि राधेश्याम का दो हज़ार नगद और कुछ सिक्के तथा पाउच वाले गुटके सिगरेट और छोटेलाल पाल का तीन सौ नगद गुटके सिगरेट आदि उठा ले गयें। पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को देकर जांच व कार्यवाही की मांग की है। मामले मे चौकी प्रभारी रविकान्त चौहान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थलीय जांच कर बताया कि छानबीन की जा रही है और जल्द ही अभियुक्त पुलिस के हिरासत मे होंगे

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *