Live News

बुलंदशहर : क्राइम कंट्रोल में फेल दरोगा और सिपाहियों पर गिरी गाज, निलम्बित किए गए दो कोतवाल

Share News

बुलन्दशहर, बढ़ रहे अपराध को नियंत्रण करने में नाकाम दो कोतवाल, दरोगाओं और सिपाहियों पर कप्तान की गाज गिरी है। कप्तान ने देर रात इन्हें इनके पद से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण मे विफल रहने तथा विवेचना में घोर लापरवाही करने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।

कप्तान श्लोक कुमार ने थाना प्रभारी अहमदगढ राजेश कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण में विफल रहने तथा विवेचना में लापरवाही करने पर निलंबित किया है। इसके अलावा दरोगा रविन्द्र सिंह विवेचना में लापरवाही करने पर निलंबित किया है।

इसके अलावा थाना प्रभारी छतारी भूपेन्द्र सिंह को विवेचना में घोर लापरवाही किए जाने तथा प्रकरण में अन्य कर्मचारियों के स्तर पर भी लापरवाही की गयी, सभी को निलंबित किया गया है। इसमें जितेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी पंडरावल थाना छतारी, दरोगा अशोक कुमार, आरक्षी राशिद और आरक्षी दिलबर खान को निलंबित किया है।

कई कोतवाल इधर से उधर कप्तान श्लोक कुमार ने कार्रवाई के अलावा कई कोतवाल और चौकी प्रभारी भी इधर से उधर कर दिए हैं।

इसमें धर्मेंद्र राठौर को थाना अनूपशहर से थाना डिबाई, रजनीश कुमार को थाना शिकारपुर से थाना अनूपशहर, हेम सिंह सैनी को थाना खुर्जा से थाना अहमदगढ़, शैलेन्द्र प्रताप को ए आर टी से थाना रामघाट, अखिलेश कुमार को क्राइम ब्रांच से विवेचना सेल, संदीप कुमार को अगौता से छतारी, सोमनाथ राय को खुर्जा से अगौता, भुवनेश कुमार को कोतवाली नगर से ए आर टी, पूनम कुमारी को रामघाट से खुर्जा नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *