बुलंदशहर : महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न 2013 अन्तर्गत गठित प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन
बुलन्दशहर: विकास भवन सभागार में ज़िला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न 2013 अन्तर्गत गठित आंतरिक परिवाद समिति एवम् स्थानीय परिवाद समिति के प्रक्षिशण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया,
विकास भवन सभागार में ज़िला विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न 2013 अन्तर्गत गठित आंतरिक परिवाद समिति एवम् स्थानीय परिवाद समिति के प्रक्षिशन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष और सदस्य एवम् समस्त विभागों के आंतरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष/सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में 80 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिला कल्याण विभाग से श्री अभिषेक द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिनियम का उद्देश्य, समितियो के गठन कार्यवाही, समिति अन्तर्गत वाद दर्ज होने पर की जाने वाली जाँच कार्यवाही, रिपोर्ट और निस्तारण को विस्तृत रूप में बताया।कार्यशाला के दौरान ज़िला विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन निश्चित रूप से कर ले तथा जिन समितियों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है वह रिन्यू करा कर सूचना ज़िला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रेषित कर दे तथा आंतरिक परिवाद समिति को कार्यालय में अवश्य छापा कराये। कार्यशाला में उपस्थित महिला कर्मचारियों द्वारा महिला हिंसा पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। ज़िला विकास अधिकारी महोदय द्वारा महिला हिंसा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने हेतु शपथ भी दिलवाई। कार्यशाला के अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए समापन किया गया।