डोरंडा वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद नदीम मुन्ना ने सप्लाई नल का समय बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा
राँची, (सद्दाम हुसैन), डोरंडा वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद नदीम मुन्ना के नेतृत्व में हटिया डिविजन की सब डिविजनल ऑफीसर जाया किंदो से मुलाकात करके डोरंडा हाथी खाना मिस्त्री मोहल्ला बाज़ार मोहल्ला लाइन मोहल्ला धोबी मोहल्ला जैन मंदिर। रविदास मोहल्ला बेलदार मोहल्ला कुरेशी मोहल्ला कुम्हार टोली मे दूषित पानी और सप्लाय नल का पानी का समय बढ़ाने से हर परिवार को पानी मिल सके ज्ञापन दिया गया एसडीओ ने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द निदान किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से तनवीर आलम महबूब आलम सहू उर्फ मो सद्दाम मो सहनवाज टीपू मो कलीम भोला मुख्य रूप से उपस्थित थे