News

फतेहपुर : लकड़ी माफियाओं के द्वारा काटे जा रहे हरे पेड़

Share News

फतेहपुर, (मनीष तिवारी),लकड़ी माफियाओं के द्वारा काटे जा रहे हरे पेड़ स्थानीय पुलिस तक को नहीं लग पा रही भनक,या फिर पुलिस जानकर भी बन रही अनजान

लगभग दो सप्ताह पहले दो हरे नीम के पेड़ व एक चिरवल के पेड़ पर चली इलेक्ट्रानिक मशीन और निकाल दी गई लकड़ी सूत्रों के अनुसार अभी एक दो दिन के अंदर एक बाग से फिर से काटे जाने हैं हरे पेड़ अगर इसी तरह हरे पेड़ों पर चलती रही इलेक्ट्रानिक मशीनें तो एक दिन ऐसा होगा कि एक भी नहीं बचेंगे वन और लोग ऑक्सीजन के लिए तरसेंगे लकड़ी माफियाओं का कहना है कि हम स्थानीय थाना और वन विभाग को देते हैं मोटी रकम इसलिए हमें नहीं है किसी का डर पूरा मामला जनपद फतेहपुर के थाना राधानगर क्षेत्र के मलाका गांव का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *