News

फतेहपुर : रोड़बेज बस ढलान से चलते हुए ढाबे में घुसी

Share News
1 / 100

फतेहपुर। जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के ललौली बस स्टॉप के अंदर आज 17 अप्रैल की सुबह 07:00 बजे के आसपास बस चालक सवारी भरने के लिए बस स्टॉप के अंदर बस को खड़ी कर दिया।जहां सूत्रों से प्राप्त के मुताबिक बस ढलान वाली जगह पर खड़ी हुई थी,जिस पर लगभग 20 से 25 सवारी ही बैठी थी कि अचानक बस अपने आप आगे बढ़ते हुए बांदा कानपुर मार्ग को पार कर एक होटल में जा घुसी।हालांकि इस घटना से कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित नहीं हुई क्योंकि उस समय होटल के बाहर और अंदर कोई नहीं बैठा हुआ था और न ही उस समय सड़क पर कोई सवारी खड़ी थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ललौली बस स्टॉप में कार्य प्रारंभ है जहां ठेकेदार के द्वारा दरवाजे पर ईंट पत्थर डालकर ढाल बना दिया गया जिस कारण यह हादसा हुआ है। वहीं होटल मालिक ने बताया कि उसके होटल का काउंटर, टीन सेड तथा फर्नीचर टूट गया है उसने बताया कि लगभग दस हजार तक का उसे नुकसान हुआ है।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *