गाजियाबाद : मदरसे में बच्चे से कुकर्म, अरेस्ट
गाजियाबाद के मदरसे में एक बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। पता चला है कि मदरसे का मौलवी ही ये घिनौनी वारदात कर रहा था। शिकायत आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलवी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भास्कर वर्मा ने बताया- अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डाबर तालाब चौकी पर एक व्यक्ति ने 3 सितंबर को एक शिकायत दी। इस शिकायत के अनुसार उस व्यक्ति का 13 वर्षीय बेटा एक मदरसे में पढ़ता है।
मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब के द्वारा बच्चे से कुकर्म किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया। आरोपी मौलवी साकिब की मंगलवार को गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी मूल रूप से जिला बिजनौर का रहने वाला है।
कमरे में बुलाकर करता था कुकर्म
पीड़ित लड़के ने पुलिस को बताया है कि मौलाना अक्सर उसको रात के वक्त अपने कमरे में बुलाकर कुकर्म करता था। किसी से इसकी शिकायत करने पर फेल करने या मारने की धमकी देता था। बच्चे के साथ ऐसा पहले कई बार हुआ। इस बार उसने ये बात अपने परिजनों को बता दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कार्रवाई की। आरोपी पर थाना अंकुर विहार में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।