गोरखपुर : तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी, आर्बिट ग्रुप की 33 बिल्डिंग्स का पता चला
गोरखपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर चल रही रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आर्बिट ग्रुप, फ्लोर मिल संचालक-फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक और उनके पार्टनर्स के ठिकानों पर 48 से चल रही यह छापामारी आज देर शाम तक खत्म होने की उम्मीद है। इनकम टैक्स की जांच में अब तक ऑर्बिट ग्रुप की 33 बिल्डिंगों का पता चला है।
इन सभी बिल्डिंगों के वैल्युएशन के लिए टीम बुलाई गई है। अब टीम समूह के निदेशक अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के घरों पर लगातार 48 घंटे से टीम बिल्डिंगों का वैल्युएशन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, टीम बिल्डिंगों के अलावा अन्य कई चीजों का भी मिलान कर रही है। अब तक जांच में टीम को कई चीजें मिसमैच मिली हैं।
वहीं, इस छापामारी के दौरान टीम को कुछ कैश और ज्वेलरी भी मिली है। जबकि, लाकर की भी बात भी सामने आई है। उद्यमियों से टीम ने इसके कागजात पेश करने को कहा है। साथ ही कई टीमें इन सभी का वैल्युएशन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक जांच में सामने आई संपत्तियों का ब्योरा उद्यमी पेश नहीं कर सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वैल्युएशन पूरी होने के बाद टीम इनपर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
इसके साथ ही गुरुवार को छापामारी के दौरान टीम को काफी अधिक मात्रा में ज्वैलरी, कुछ कैश और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हाथ लगे थे। टीम ने इन उद्यमियों के लेनदेन के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसी के जरिए अब इनकी संपित्तयों का मिलान कराया जा रहा है।
दरअसल, गुरुवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ आर्बिट ग्रुप और इनसे जुड़े अन्य बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 8 बजे टीम एक साथ सिविल लाइन हरिओम नगर स्थित अर्बिट ग्रुप के निदेशक अभिषेक अग्रवाल और उनके पार्टनर आनंद मिश्रा के घर पहुंची।
जबकि, अन्य टीमें समूह के पार्टनर आनंद मिश्रा के घर के अलावा, अभिषेक अग्रवाल के साले फ्लोर मिल संचालक और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल के घर, आलोक अग्रवाल के पार्टनर रहे होटल रॉयल रेजिडेंसी और फॉरेस्ट क्लब के निदेशक रक्श ढिंगरा और अक्षय आनंद के भी घर पहुंचीं इसके बाद अलग-अलग टीमों ने इन सभी से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क समेत अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में ले ली। साथ ही यहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इस दौरान टीम को टैक्स चोरी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और ज्वैलरी मिले हैं।
फिलहाल, लगातार 48 घंटों से इनकम टैक्स की टीम दिन-रात इन ठिकानों पर सामने आई संपत्तियों का वैल्युएशन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम तक वैल्युएशन पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह छापामारी बंद कर टीम वापस जा सकती है। वैल्युएशन में मिली गड़बड़ी के आधार पर टीम जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है।