महोबा : बीमार जिंदा गौवंश को नोचकर खा रहे आवारा कुत्ते, प्रशासनिक अनदेखी
महोबा के कबरई विकासखंड के सिचौरा गांव में गौशालाओं की बदहाल स्थिति ने गौवंशों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौशाला में आवारा कुत्ते जिंदा गौवंशों को नोंचकर खा रहे हैं। इस लापरवाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे ग्रामीण और गोसेवक चिंतित हैं।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की धनराशि अवमुक्त करने के बावजूद, प्रशासनिक उदासीनता के चलते गौशालाओं में गौवंशों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ग्राम प्रधान साधना सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गौवंशों की सुरक्षा और भोजन व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती है। गोसेवकों का कहना है कि ग्राम पंचायतों को भारी बजट मिलने के बावजूद, कथित कमीशनखोरी के कारण यह पैसा गौशालाओं तक नहीं पहुंच रहा।
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह और प्रदीप भदौरिया ने कहा कि सरकार गौवंश संरक्षण के लिए बजट देती है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की लापरवाही से यह गौशालाओं तक नहीं पहुंचता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गौशालाओं में हो रही लापरवाही की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। गौसेवकों ने बताया कि गौशाला में तीन जिंदा गौवंश बीमार हालत में पाए गए, जिन्हें आवारा कुत्ते नोच रहे थे। वहीं, तीन गायें मृत पड़ी मिलीं। मौके पर एक नशे में धुत चरवाहा भी मिला, जो अपने निजी काम में व्यस्त था। गौसेवकों ने इस लापरवाही के लिए ग्राम प्रधान और सचिव को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एसडीएम और विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।