अब दिल्ली से मेरठ @40 मिनट, पीएम मोदी ने दी नमो भारत की सौगात
Delhi Chunav 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. वह दिल्ली को 12,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के जनकपुरी – कृष्णा पार्क खंड का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के रिठाला – कुंडली खंड की आधारशिला रखी. पीएम मोदी दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के लिए अत्याधुनिक सुविधा की आधारशिला भी रखी.
वहीं कालकाजी विधानसभा में पंजाबी एकेडमी के प्रोग्राम को रोकने पर बवाल मच गया है. इस मामले में AAP ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का आरोप है कि BJP नेता रमेश बिधूड़ी के कहने पर पुलिस ने प्रोग्राम रोका. पुलिस ने कहा कार्यक्रम की जानकारी सिर्फ दो घंटे की दी गई थी. AAP ने कहा कि सिख समाज के प्रोग्राम को पुलिस ने जबरदस्ती रोका. भाजपा की सिख विरोधी मानसिकता आज सामने आई, आने वाले चुनाव में सिख समाज भाजपा से इसका बदला लेगा.
Delhi Chunav 2025 Live: प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में लगभग 12:15 बजे दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे.
Delhi Chunav 2025 Live: आज दिल्ली में पीएम मोदी विधानसाभा चुनाव 2025 के लिए जनता को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में आज परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम की रैली और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. पुलिस ने बताया कि विकेंड पर घर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. तो चलिए जानते हैं कि आज दिल्ली के कौन-कौन सी सड़के बंद रहेंगी साथ ही पुलिस तैनात .
Delhi Chunav 2025 Live: पीएम नरेंद्र मोदी साहिबाबाद स्टेशन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया है. वह साहिबाबाद स्टेशन पर मौजूद बच्चों से मिल रहे हैं. बच्चों ने पीएम मोदी को कई गिफ्ट दिए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की है.
PM Modi will inaugurate an additional 13-kilometer stretch of the Namo Bharat Corridor between Sahibabad and New Ashok Nagar. Delhi Chunav 2025 Live: Today, PM Modi will address the public in Delhi for the 2025 Vidhan Sabha elections. PM Modi will address a rally for change in the Japanese Park of Rohini today. Considering the rally and his security arrangement, Delhi Police has issued a traffic advisory. Police have advised reading the traffic advisory before venturing out this weekend. Let’s find out which roads will be closed in Delhi today, along with the deployment of police.