अब इंटरनेशल ड्राइविंग परमिट बनाना हुआ आसान
नोएडा: इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) बनवाने के लिए अब लोगों को एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है, जिससे आवेदक घर बैठे ही आईडीपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. एआरटीओ कार्यालय में केवल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी और आईडीपी की हार्ड कॉपी आवेदक या उनके परिचित को कार्यालय से प्राप्त हो सकेगी.
विदेश में रहने वालों को लगाने पड़ते थे कार्यालय के चक्कर
आपको बता दें कि अब तक आईडीपी बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. विदेश में रहने वाले भारतीयों को विशेष रूप से इस कार्य के लिए देश लौटना पड़ता था. नोएडा प्रदेश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल लाइसेंस जारी करता है, वहां के लोगों के लिए यह सुविधा एक बड़ी राहत है. एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि पहले आईडीपी नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन थी, लेकिन नए आईडीपी के लिए कार्यालय आना अनिवार्य था. अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है.
कैसे करें आवेदन
आईडीपी बनवाने के लिए आवेदक को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करते समय फेसलेस विकल्प का चयन करना जरूरी होगा. ऑनलाइन फेस ऑथेंटिकेशन के बाद आवेदन एआरटीओ कार्यालय भेजा जाएगा, जहां अधिकारी इसे वेरिफाई करेंगे. वेरिफिकेशन के बाद आईडीपी तैयार हो जाएगा. आवेदक इसकी हार्ड कॉपी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
हर महीने 200 लोग आईडीपी के लिए लौटते थे नोएडा
हर महीने लगभग 200 लोग नोएडा स्थित एआरटीओ कार्यालय में आईडीपी बनवाने के लिए आते थे. इनमें से कई लोग विदेश से विशेष रूप से इस कार्य के लिए यात्रा करते थे. नई ऑनलाइन प्रक्रिया से न केवल समय की बचत होगी बल्कि आवेदकों को अनावश्यक यात्रा करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. परिवहन विभाग की योजना अगले वर्ष की पहली तिमाही से लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को भी पूरी तरह ऑनलाइन करने की है. वर्तमान में यह सेवा आंशिक रूप से ऑनलाइन है, लेकिन इसके लिए अंतिम चरण में कार्यालय आना पड़ता है. विभाग ने पहले भी कई अन्य सेवाओं को ऑनलाइन कर लोगों को सुविधा दी है.