EC ने केजरीवाल से पूछे 5 सवाल : लोकेशन बताएं जहां जहर पाया गया
दिल्ली: दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने शो कॉज नोटिस भेजा है. दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक ने दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजती है. कई सवालों के कल तक चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया है. इस जवाब में चुनाव आयोग ने कहा है अमोनिया की बढ़ी मात्रा और यमुना को जहरीला करने के गंभीर आरोप को मिक्स ना करें. केजरीवाल की तरफ से कल 11 बजे तक जवाब न आने पर चुनाव आयोग फैसला करेगा. चुनाव आयोग ने माना कि केजरीवाल ने अपने पहले जवाब में यमुना को जहरीला करने के आरोप पर शांत है. चुनाव आयोग ने कहा केजरीवाल ने यमुना को जहरीला करने का आरोप पर सबूत नहीं दिया.
जहरीला पानी के आरोप पर EC के 5 सवाल
जहरीले पानी के आरोप पर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं.
- पहला सवाल है किस तरह का जहर हरियाणा सरकार की तरफ से यमुना मेंमिलाया गया?
- दूसरा, सबूत दे मात्रा, प्रकृति और जहर को डिटेक्ट करने के जिससे जनसंहार हो सकता था?
- तीसरा, लोकेशन बताएं जहां जहर को पाया गया?
- चौथा, जल बोर्ड के किस इंजीनियर ने जहर को पाया और कैसे और कहां?
- पांचवां, किस मेथोडोलॉजी का इस्तेमाल जहरीले पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए किया गया?
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा था कि, “दिल्ली के लोगों को पीने का पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. लेकिन हरियाणा सरकार ने यमुना से दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिलाकर यहां भेज दिया है. यह हमारे दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की सतर्कता के कारण ही हुआ है कि यह पानी रोका गया.”