अमीषा पटेल ने सलमान खान से शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
दिल्ली/टीम डिजिटल। अमीषा पटेल, जो अपनी फिल्मों “गदर” और “कहो ना प्यार है” से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं उन्होंने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। हालांकि, अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन फैंस की उनके और सलमान खान के बीच शादी की ख्वाहिश काफी चर्चा में रही है।
शादी पर क्या बोलीं अमीषा?
अमीषा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि फैंस की ओर से कई बार उनके और सलमान खान की शादी की इच्छा जताई गई थी। वह बताती हैं, “फैंस का कहना था कि हम दोनों, सलमान और मैं, बहुत अच्छे लुकिंग हैं और हमारे बच्चे भी बेहद सुंदर होंगे। ट्विटर पर एक बार तो फैंस ने कहा था कि हम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए ताकि सुंदर बच्चों का जन्म हो। मैं यह सुनकर हंस पड़ी थी और सोचा था, शायद मुझे सलमान को फोन करके ये बात बतानी चाहिए!”
सलमान संग फैंस को पसंद है अमीषा की जोड़ी
अमीषा ने यह भी बताया कि जैसे “कहो ना प्यार है” के बाद लोग उन्हें और ऋतिक रोशन को एक साथ देखना चाहते थे, वैसे ही उनकी और सलमान की जोड़ी के बारे में भी फैंस का वही उत्साह था। जब ऋतिक ने अपनी शादी की घोषणा की थी, तो फैंस को काफी निराशा हुई थी। अमीषा का मानना है कि जब लोग आपकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद करते हैं, तो उन्हें वह असल जिंदगी में भी देखने की ख्वाहिश होती है, और यह उस काम के प्रति सम्मान का प्रतीक है जो आपने पर्दे पर किया है।