Entertainment

Bollywood Horror Movie : हद से ज्यादा डरावनी है ये मूवी….1-1 सीन देख याद करेंगे भगवान

Share News
10 / 100

Bollywood Horror Movie In Hindi: डर लगे या बुरे ख्याल आएं, कुछ लोग डरावनी फिल्म देखना बहुत पसंद करते हैं. इन फिल्मों को देख ऐसा लगता है जैसे हम खुद वहां मौजूद हैं. बॉलीवुड की कई सारी डरावनी फिल्में बहुत फेमस हैं.  कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो डारवनी तो हैं लेकिन लोगों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है.

ऐसी है एक डरावनी फिल्म है ‘डरना जरूरी है.’ एक-एक सीन और एक-एक किरदार इस मूवी को खास बनाता है. शुरू से लेकर आखिर तक ट्विस्ट का सिलसिला खत्म ही नहीं होता.

बॉलीवुड की सबसे भयानक फिल्म
‘डरना जरूरी है’ मूवी साल 2006 में रिलीज हुई थी. मूवी के नाम और कहानी दोनों में डर ही डर है. अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, राजपाल यादव, अर्जुन रामपाल, सोनाली कुलकर्णी और बिपाशा बसु जैसे सितारों को इस फिल्म में देखा गया था. फिल्म की कहानी के अंदर छोटी-छोटी कई कहानियां हैं, जो इसे और भी मजेदार बनाती हैं. ‘डरना जरूरी है’ से पहले साल 2003 में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘डरना मना है’ बनाई थी. ये भी कमाल की हॉरर फिल्म है, जिसे IMDB पर 6.3 रेटिंग मिली है.

शानदार की सितारों ने एक्टिंग
इस मूवी की कहानी के साथ सितारों की एक्टिंग भी बहुत शानदार है. खासतौर पर राजपाल यादव ने अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है. इस फिल्म को देखने के बाद राजपाल यादव ने प्रूफ कर दिया था कि वो फनी कहानियों के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

फ्री में देख सकते हैं आप
फिल्म ‘डरना जरूरी है’ देखने के लिए आपको किसी भी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. आप इसका मजा फ्री में ले सकते हैं. यह मूवी सोनी लिव पर मौजूद है. इसके लिए आपको बस ऐप डाउनलोड करनी होगी. सोनी लिव के अलावा आप इस मूवी को यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.

अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं और कोई अनोखी फिल्म देखना चाह रहे हैं तो ‘डरना जरूरी है’ मूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *