बंधक बनाकर मारपीट : सिर के ऊपर भारी पत्थर डाला, एक आंख भी बाहर आ गई
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम बेरी बांध में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित के पुत्र ने प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरी बांध निवासी राकेश पुत्र महावीर शर्मा ने दर्ज करवाया कि विगत 7 दिसम्बर की शाम करीब 6.30 बजे उसके पिता महावीर शर्मा को बेरी बांध की ढ़ाणी कुण्डा निवासी संतराम भेड़ी पुत्र कैलाश गुर्जर व सुनील पुत्र जुगल किशोर आर्य घर से अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गये। इसके बाद परिवादी के पिता को जान से मारने की नीयत से बंधक बनाकर मारपीट की व सिर के ऊपर भारी पत्थर डाल दिया। जिससे पीड़ित महावीर शर्मा की एक आंख बाहर आ गई। साथ ही एक साईड से चेहरा भी खराब हो गया। यही नहीं घायल हो रस्सी से बांधकर सडक़ से करीब 25-30 फिट दूर झाडिय़ों में डालकर फरार हो गये। कुछ समय बाद इसकी सूचना मिली तो घायल को गंभीरावस्था में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में लेकर आये। जहां से चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। घायल का फिलहाल चंदवाजी के निम्स अस्पताल में गंभीरावस्था में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।