मकर संक्राति के दिन जरूर करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से कभी नहीं रहेंगे परेशान
दिल्ली । हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने संक्रांति तिथि मनाई जाती है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी में पड़ने वाली इस तिथि को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस त्योहार की सबसे खास बात ये है कि इसे भारत के हर हिस्से में अलग नाम से जाना जाता है और कुछ अगल ढंग से मनाया जाता है।
हर साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है। इस दिन स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
सूर्य देव को करें नमन
मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं। उस जल में काले तिल, अक्षत, लाल फूल जरूर डालें और फिर उनकी पूजा करें।
माता लक्ष्मी के आगे रखें घी का दीपक
माता लक्ष्मी के आगे एक घी का और दूसरा तिल का दीपक जलाएं। घी के दीए को दाई ओर रखें और तिल के दीए को बाई ओर रखें। शाम में पूजा करने के बाद तिल के दीपक को घर के मुख्य द्वार पर और घी के दीपक को तुलसी के पास रख दें।
14 कौड़ियां के साथ 14 बार जाप
मकर संक्रांति के दिन 14 कौड़ियां लेकर उनको केसर के दूध से धोने के बाद इन्हें गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद इन 14 कौड़ियां को हाथ में लेकर 14 बार ‘ॐ संक्रात्याय नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें।
Worshiping Lord Surya on the day of Makar Sankranti has great significance. After waking up in the morning, take a bath and then offer water to Lord Surya. Add black sesame seeds, akshat (sacred rice), and red flowers to the water and then perform their worship. Place a ghee lamp and a sesame oil lamp in front of Goddess Lakshmi. Keep the ghee lamp on the right side and the sesame oil lamp on the left side. After performing the evening puja, place the sesame oil lamp at the main entrance of the house and the ghee lamp near the Tulsi plant. On the day of Makar Sankranti, take 14 cowrie shells and wash them with saffron-infused milk, then purify them with Gangajal. After that, hold these 14 cowrie shells in your hand and chant the mantra Om Sankratyaya Namah 14 times. Language: US English