कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सिलेंडर, लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
कानपुर में एक बार फिर ट्रेन के आगे सिलेंडर रखा मिला। इस बार टारगेट मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस थी। गोविंदपुरी-भीमसेन रेलवे लाइन के रूट पर रविवार तड़के 4 बजे आग बुझाने वाला फायर सिलेंडर रखा मिला।
सिलेंडर देखते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ क्षेत्रीय पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। आईबी, एसटीएस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।