Crime News

आगरा में पत्नी-बेटी की हत्या कर पति फरार

Share News

आगरा में पत्नी और बेटी की हत्या कर पति फरार हो गया। बुधवार सुबह घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई तो कमरे से मां-बेटी की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है। मामला थाना जगदीशपुरा के खतैना का है।

ACP मयंक तिवारी ने बताया- बंद घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो कमरे में बेड पर 9 साल की बच्ची इनाया और जमीन पर शबीना (32) का शव पड़ा।

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि राशिद का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी की 9 साल की बेटी है। इसके बाद अभी 5 महीने पहले ही राशिद ने शबीना से निकाह किया था।

घर में राशिद, शबीना और पहली पत्नी से हुई 9 साल की बेटी साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि इनाया के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशाना था, जबकि शबीना का शव फूल गया था।

पुलिस के मुताबिक, राशिद का मोबाइल अभी स्विच ऑफ है। छानबीन से पता चला कि राशिद ने हफ्तेभर पहले किसी दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए IGRS पर शिकायत की थी। इसमें राशिद ने आरोप लगाया था कि पत्नी उसे पीटती है। जब उस नंबर पर बात की तो पता चला कि वो राशिद के परिचित का नंबर है। पुलिस मान रही है कि राशिद ने ही दोनों की हत्या की है। फारेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने बताया- राशिद का ये खुद का मकान है। राशिद दो भाई हैं। मकान का दो पार्ट में बंटवारा हो गया था। दोनों मकान के अलग-अलग हिस्से में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि राशिद शांत स्वभाव का है। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच में झगडे़ होते थे। राशिद घर में ही मार्बल क्राफ्ट का काम करता था। तीन दिन पहले यानी रविवार को राशिद दिखा था, उसके बाद उसे किसी ने देखा नहीं।

ACP लोहामंडी और थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौके से पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – सोनम कुमार, DCP सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *