Crime News

औरैया : किशोरी से किया गैंगरेप

Share News
5 / 100

औरैया, अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने शनिवार देर रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहीं पीड़िता के भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर बहन को फोन कर बुलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा पुलिस से ​शिकायत की है।

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन को शनिवार रात 10 बजे के करीब गांव के रामपूजन ने फोन कर बुलाया। बहन के घर से निकलते ही आरोपी रामपूजन, उसके साथी अंकू सिंह व प्रदीप सिंह बहन को प्रदीप सिंह की चक्की के पीछे ले गए। वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि आरोपी रामपूजन पूर्व में भी बहन के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली थी।

आरोपियों के धमकाने से क्षुब्ध होकर घर आने पर बहन ने घर पर आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। बहन के आप बीती बताने पर उसने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि किशोरी का उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

The victim’s brother stated in his complaint that the 17-year-old sister was called by the accused Rampujan around 10 PM on Saturday. As she left her home, the accused Rampujan, along with his accomplices Anku Singh and Pradeep Singh, took her behind Pradeep Singh’s mill and committed rape. The accused Rampujan had previously made an obscene video of the sister as well. Disturbed by the threats of the accused, the sister consumed a poisonous substance upon returning home. Her condition deteriorated, and the family took her to the hospital. The sister had called 112 to inform the police about the incident. The station in-charge Vinod Kumar stated that the minor is undergoing treatment, and a report has been filed based on the complaint, with one of the accused taken into custody for interrogation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *