MA की पढ़ाई छोड़, शुरू की चाय की दुकान, अब लाखों में कमाई
आज के समय में हर इंसान अपने सपनों को साकार करने के लिए बिजनेस की ओर रुख कर रहा है, क्योंकि यह आत्मनिर्भरता और सफलता की दिशा में एक मजबूत कदम है. ऐसा ही एक युवा यूपी का गोंडा का है, जो MA पास है. उसने चाय का बिजनेस शुरू किया है. जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर है
चाय बेचने वाले राज जायसवाल, जिन्होंने एमए में एडमिशन लिया था, लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी. लेकिन उन्होंने गोंडा के एलबीएस चौराहे पर चाय की दुकान खोली. अपनी मेहनत और संघर्ष से उन्होंने इसे सफल बनाया और दुकान का नाम MA चाय वाला रखा, जो उनके सपनों और संघर्ष का प्रतीक बन गया.
राज जायसवाल ने कहा कि उनके पिताजी को ये काम बिल्कुल पसंद नहीं था. लेकिन चाय के बिजनेस में माता जी का पूरा सपोर्ट रहा. उन्होंने अपने खाते से पैसा निकालकर दुकान करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने आगे कहा कि उस स्थिति में अपनों का तो सपोर्ट नहीं रहा लेकिन जो गैर थे वे अपने हो गए और जो अपने थे वे गैर हो गए.
हम अपनी चाय में कुछ सीक्रेट मसाले प्रयोग करते हैं, जो हम अपने घर पर तैयार करते हैं इसीलिए हमारी चाय का स्वाद और भी अच्छा हो जाता है. ग्राहकों का कहना है कि उनके यहां चाय का स्वाद काफी अच्छा होता है और इनका व्यवहार भी काफी अच्छा है इसीलिए हम लोग यहां आकर चाय पीते हैं. इनका व्यवहार एकदम फ्रेंडली रहता है और ये हाइजीन का भी काफी ध्यान रखते हैं.
एमए चाय वाले ने कहा कि हमारे यहां 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की चाय मिलती है और प्रतिदिन 250 से 300 कप चाय की सेल होती है. यहां चाय की कई वैरायटी हैं और लोग अपनी च्वॉइस के मुताबिक ऑर्डर प्लेस करते हैं, जिन्हें ये पूरा करते हैं.
But Mata ji’s full support was there in the tea business. She encouraged taking out money from her account to start the shop. She further stated that in that situation, her own people didn’t support her, but those who were strangers became her own, and those who were her own became strangers. We use some secret spices in our tea, which we prepare at home, so our tea tastes even better. Customers say that the taste of their tea is quite good here and their behavior is also very good, which is why people come here to drink tea. Their behavior is very friendly and they also pay attention to hygiene. The M.A. tea seller said that here we have tea ranging from 10 to 40 rupees, and we sell 250 to 300 cups of tea every day. There are many varieties of tea available here, and people place orders according to their choice, which we fulfill.