Dailynews

यूपी में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, कई जिलों में गेहूं की फसल बर्बाद

Share News

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हैं. बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई. आज हुई आफत की बारिश और फसलों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने फसल नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया है ताकि समय से किसानों को उनका मुआवजा मिल सके.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आसमानी आफत ने कोहराम मचा दिया. आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मवेशी चराते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ. घटना खागा तहसील के देवकली गांव की है. दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद जंगल मे मवेशी चरा रहे सात लोग महुए के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमे 15 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र शिवदर्शन व 14 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगत पाल की मौके पर ही मौत हो गई.  जबकि 13 वर्षीय वंदना, 14 वर्षीय सरवन, 14 वर्षीय श्यामू, 22 वर्षीय बबलू व 27 वर्षीय सुशील यादव गंभीर रूप से झुलस गए.  सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. एसडीएम खागा अवनीश कुमार ने बताया कि देवकली गांव में सुबह लगभग 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर की मौत हो गई. चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए. मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी.

इन जिलों में एक-एक की मौत
वहीं सीतापुर, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद और आजमगढ़ में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीतापुर में आज सुबह बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान हरिश्चंद की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत से काम करके घर वापस आ रहा था. यह हादसा बिसवां कोतवाली इलाके के मोचकलां खुर्द का है. वहीं लहरपुर कोतवाली इलाके के चंदेसुआ में बारॉइश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी एक  महिला सहित दो लोग झुलस गए. फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दौलतपुर गांव की रहने वाली ललिता देवी (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. ललिता देवी अपने घर पर थीं और  अचानक बारिश शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे उपलों को बचाने गईं थीं. आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. सिद्धार्थनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षी मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की पहचान घनश्याम पुत्र त्रिवेणी, गांव गौरा मगुवा का निवासी रूप में हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी–बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.  उन्होंने कहा है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए. सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें. जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *