Crime News

बांके बिहारी मंदिर में होली को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या है नई एडवाइजरी

Share News
4 / 100

मथुरा. होली पर अगर आप मथुरा, वृंदावन या बज घूमने आ रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. भगवान बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं. मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण मंदिर प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं, इस एडवाइजरी में क्या कहा गया है.

मंदिर और पुलिस प्रशासन ने एकल मार्गीय रूट चार्ट लागू किया है, जिसका पालन करना जरूरी है. भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांग, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों और रंग से एलर्जी वाले लोगों को मंदिर न लाने की सलाह दी गई है. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे कीमती सामान और आभूषण अपने साथ न लाएं. जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है. वृद्ध और बच्चों की जेब में नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची रखने की सलाह दी गई है ताकि बिछड़ने पर शीघ्र सूचना दी जा सके. मंदिर परिसर के पास जूते-चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है.

दर्शनार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
श्रद्धालुओं के लिए विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग और हरिनिकुंज चौराहा पर जूता-घर बनाए गए हैं. होली के दौरान ठाकुरजी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे दूर से रंग या गुलाल न फेंकें. रंग, प्रसाद और माला सेवायत गोस्वामीजनों को ही दें. वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली पर्व के पहले ही मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करते हुए उत्सव में शामिल हों और मंदिर की गरिमा बनाए रखें.

बता दें कि होली के पावन पर्व को बांके बिहारी की नगरी में हर कोई मनाना चाहता है. यही वजह है कि यहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगता है. मंदिर प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. किसी भी अव्यवस्था या अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *