सपा सांसद के कॉलेज में खुलेआम सामूहिक नकल, SDM ने छापा मरा तो भड़के कर्मचारी
एटा. समाजवादी पार्टी के सांसद देवेश शाक्य के स्कूल में नकल पकड़ी गई है. इस मामले में स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ बिधूना थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. एटा के सांसद देवेश शाक्य के बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान डीएम और पुलिस अधीक्षक ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए निरीक्षण किया.
सूचना मिली थी कि औरैया जिले के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में नकल कराई जा रही है. इस पर अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय कर्मचारी कुलदीप कुमार को रजिस्टर पर कुछ लिखकर एक परीक्षार्थी को बताते हुए पकड़ा गया. SDM बिधूना ने नियमानुसार कार्रवाई की.
SDM के साथ की गई अभद्रता
इस दौरान विद्यालय में शांति भंग करने और परीक्षा में बाधा डालने का प्रयास किया गया. एसडीएम के साथ अन्य कर्मचारियों का विरोध किया गया, जिससे एसडीएम का मोबाइल भी टूट गया. मौके पर भारी पुलिस बल ने नकल माफियाओं का समर्थन कर रहे लोगों को शांत कराया. इस सामूहिक नकल के मामले में एटा सांसद देवेश शाक्य, प्रबंधक अंचल शाक्य, प्रधानाचार्य और विद्यालय कर्मचारी कुलदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है.