Hindi News LIVE

पूर्वी DDFC कॉरिडोर का 2 मार्च को लोकार्पण करेंगे PM नरेंद्र मोदी, खुर्जा यहां दोनों कॉरिडोर हुए कनेक्ट 

Share News
5 / 100

लुधियाना से कोलकाता तक बिछाए गए 1839 किलोमीटर लंबे पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेलवे ट्रैक) का लोकार्पण दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा और इस गलियारे के अंतर्गत आने वाले 103 रेलवे स्टेशनों पर इसका लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। रेल मंत्रालय से इस कार्यक्रम की मौखिक जानकारी दे दी गई है।

इस मालवाहक रेल गलियारे के शुरू होने के बाद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के उद्यमियों, किसानों, व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा। वो अपने प्रोडक्ट एक से दूसरे शहर-राज्य में मालगाड़ियों के जरिए आसानी से पहुंचा सकेंगे। इस गलियारे का एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के 15 शहरों से 1076 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ गुजरेगा।

बुलंदशहर का खुर्जा बनाया जंक्शन, यहां दोनों कॉरिडोर हुए कनेक्ट
वेस्ट यूपी के जिला बुलंदशहर स्थित खुर्जा से पंजाब के साहनेवाल तक सिंगल लेन रेल पटरी बिछाई गई है। इसकी दूरी 447 किलोमीटर है। यूपी में ये रेलवे लाइन सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, बरहान, टूंडला, इटावा, फिरोजाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली से होकर गुजरेगी और बिहार में प्रवेश कर जाएगी।

खुर्जा के बाद ये गलियारा डबल रेल लाइन हो जाएगा। बुलंदशहर का खुर्जा पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन बनाया गया है। उसकी वजह ये है कि यहां से दोनों कॉरिडोर निकल रहे हैं।

दोनों कॉरिडोर दादरी से खुर्जा तक नई रेल लाइन डालकर आपस में जोड़े गए हैं। पूर्वी कॉरिडोर लुधियाना से कोलकाता तक है और पश्चिमी कॉरिडोर दादरी (गौतमबुद्धनगर) से मुंबई तक है।

लुधियाना-खुर्जा365 KM
दादरी-खुर्जा (शाखा लाइन)46 KM
खुर्जा-भाऊपुर351 KM
भाऊपुर मनौरी-नया गंज ख्वाजा279 KM
न्यू गंज ख्वाजा-न्यू चिरैला पौथु123 KM
न्यू चिरैला पौथु-सोननगर137 KM
सोननगर-दानाकुनी538 KM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *