बुलंदशहर : छात्राओं से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र में स्थित जीवनपुरा गांव के सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 8 की छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
छात्राओं के अनुसार, प्रधानाचार्य ने पहले भी कई बार उनके साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पीड़ित छात्राओं ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई, तो आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जमकर हंगामा हुआ।
सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई। सर्किल ऑफिसर दिलीप सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है। उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।