सुल्तानपुर : पुलिस की जीप बीच सड़क हुई खराब, पुलिसकर्मियों को लगाना पड़ा धक्का
सुल्तानपुर में शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब योगी सरकार के मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस की जीप अचानक खराब हो गई। यह घटना शहर के पॉश इलाके दीवानी न्यायालय मार्ग पर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास की है।
पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित घरौनी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगी नगर कोतवाली की पुरानी जीप कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को मजबूरन वाहन को धक्का लगाना पड़ा। आमतौर पर लोगों की मदद करने वाली पुलिस को इस बार खुद मदद की जरूरत पड़ गई।
मौके पर मौजूद एक मीडियाकर्मी ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। यह घटना पुलिस विभाग के वाहनों की खराब स्थिति को भी उजागर करती है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और पुलिस विभाग के वाहनों की नियमित मेंटेनेंस की मांग कर रहे हैं।