दोस्त को 12 बार चाकू मारने वाले का कबूलनामा…, बहन से प्यार करता था, पूरा परिवार लूट रहा था, नहीं मारता, तो वो मुझे मार देता
खुर्जा। सोमवार को दिनदहाड़े भरे बाजार में 12 बार चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त था। मर्डर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार को आरोपी के 2 वीडियो सामने आए हैं।
वीडियो में आरोपी कह रहा है, ”मैं उसकी बहन से प्यार करता था। उसके घर वाले मुझे पीछे हटने को बोल रहे थे। पूरा घर मुझे लूट रहा था। लाखों रुपए मुझसे ऐंठ लिए गए थे। चार दिन पहले समीर से मेरा झगड़ा हुआ था। इसके बाद मुझे सलमान और दो तीन लोगों ने बताया कि वो कट्टा लेकर मुझे मारने के लिए घूम रहा है। अगर मैं उसे नहीं मारता, तो वो मुझे मार देता।’
आरोपी नवाब ने अपने वीडियो में कहा, ”समीर की मां और उसके परिवार ने मेरे 18-20 लाख रुपए खा लिए। उसकी मां कहती थी कि मेरी बेटी का केस चल रहा है। जब उसका केस निपट जाएगा तो उसकी शादी तुमसे करा दूंगी। समीर के परिवार पर मैंने पानी की तरह पैसे बहाए हैं। मुझे पता चला कि समीर मुझे गोली मारने के लिए घूम रहा है। अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार देता। नहीं मारता तो क्या करता। इसलिए मैंने उसे मार दिया।”
नवाब ने हत्या की बात कबूल करते हुए कहा, ”मैंने उसे इसलिए ही मार दिया क्योंकि उसके परिवार वालों से तंग आ गया था। इनके घर वाले कभी बीमारी को लेकर मुझसे पैसे मांगते थे तो कभी कोई किस्त भरने के नाम पर। पूरा परिवार मुझसे पैसे मांगता था। इसके बाद अब समीर की मां मुझे धमकी देने लगी थी। वो कहती थी कि अब पीछे हट जा। नहीं तो तेरे पर 376 का केस लगवा दूंगी और जेल भेज दूंगी।”
उसकी बहन की शादी तय हो गई थी। मैं उससे प्यार करता था। उसकी बहन ने मुझे फोन कर बताया कि अम्मी बता रही हैं कि जो लड़का देखा है, उसके पास बंगला, गाड़ी और पैसे हैं। मैंने उससे पूछा कि तुमने क्या कहा। तो वह बोली कि मैंने मना कर दिया है। लेकिन समीर मां नहीं माने।
नवाब ने कहा, ”समीर मुझसे करीब 15 महीने से रोज हजार दो हजार रुपए लेता था। मैंने उसे मुर्गे की दुकान खुलवाई थी। वहां भी मैंने उसे पैसे दिए थे। वो पैसे भी वापस नहीं दिए। मेरी शादी हो चुकी है। 17 साल हो गए हैं। लेकिन फिर भी मैं सोचता था कि समीर की बहन से भी शादी हो जाए। मेरे पास उसके साथ बिताए वीडियो और फोटो हैं। मैं उन्हें भी वायरल कर दूंगा। मैंने उससे प्यार किया है, कोई जुर्म नहीं किया। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्यार करना गुनाह हो गया था क्या। मेरे बच्चे नहीं हुए हैं, इसलिए इससे बहुत मोहब्बत करने लगा।”
समीर हत्याकांड को 28 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक पुलिस आरोपी नवाब को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपी ने वीडियो में कहा, ”मैंने जिसके लिए पानी की तरह पैसे बहाए, वह मेरी न हो सकी। मैं कल खुद सरेंडर कर दूंगा। गिरफ्तार हो जाऊंगा। लेकिन मुझे बताया जाए कि अगर मैं समीर को नहीं मारता तो क्या करता। कानून मुझे जो सजा देगा, मुझे वो मंजूर होगा।”